Use of Has, Have, Had – सीखिए has , have , had का सही प्रयोग

Use of Has Have Had In Hindi

इस लेख में हम आज Has , Have तथा Had का use करना सीखेंगे

Use of has have in hindi

Subject Present Past
Singular He, She, It Has Had
Plural I, You, We, They Have Had

 

 

Use of Has (Has का प्रयोग) 

Has = रखता है , रखती है या उसके पास है।

नियम – Singular subject जैसे – He , she , it के साथ  has का प्रयोग करते है 
has ka prayog
Translation Rule –
Singular Subject  + has + noun/ obj 
    1. He has a gun.
      उसके पास एक बन्दूक है
    1. Ramesh has a horse.
      रमेश के पास एक घोडा है
    1.   He has a old scooter.
      उसके पास एक पुराना स्कूटर है
    1.   Sohan has a black dog.
      सोहन के पास एक काला कुत्ता है।
  1. Ramu has a mobile  –
    रामू एक मोबाइल रखता है।
  2. Horrse has four legs. घोड़े की चार टांगे होती है ।
  3. Sage has an elephant. साधू के पास एक हाथी है ।
  4. Raghu has a story book.रघु के पास एक कहानी की पुस्तक है ।
  5. Amit has two sisters.अमित की दो बहने है ।
  6. Ajay has a watch. अजय के पास एक घडी है।

Use of Have (Have का प्रयोग)-

Have = रखता हूँ , रखते हो  , मेरे पास है या तुम्हारे पास है 

 
Plural Subject  जैसे – ( I , You , We ,They ) के साथ Have का प्रयोग करते है 
have ka prayog
Translation Rule –
Plural subject + have + noun/ obj

I have a Car –
मेरे पास एक कार है।

You have a horse. –
तुम्हारे पास एक घोडा है।

We have a bike.  –
हमारे पास एक मोटरसाइकिल है।

They have two houses. –
उनके पास दो घर है।

We have money. –
हमारे पास धन (पैसा ) है।

Use of Had (Had का प्रयोग)-  

Had = रखता था , रखती थी / पास था , पास थी 

नियम – Past Tense में सभी subjects के साथ had का प्रयोग करते है|
had ka prayog

Translation Rule :

Subject + had + noun/ obj

He had a gun.
उसके पास एक बन्दूक थी.

Ramesh had a horse.
रमेश के पास एक घोडा था

He had a old scooter.
उसके पास एक पुराना स्कूटर था

Sohan had a black dog.
सोहन के पास एक काला कुत्ता था ।

Ramu had a mobile  –
रामू एक मोबाइल रखता था ।

Has, Have तथा Had: Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )

Also Read- Use of Can and Could in Hindi

Translation Rule.

Sub + has / have/ had + not + noun/ obj

  1. मेरे पास एक कार नहीं है
  2. हमारे पास खिलोने नहीं है .
  3. हमारे पास खिलोने नहीं थे
  4. मेरे पास कर नहीं थी
  5. घोड़े के सींग नहीं होते है
  6. उसके पास छाता नहीं है
  7. उके पास छाता नहीं था
  8. मेरे पिताजी के पास दो मकान थे
  9. कपिल के पास संतरे नहीं है
  10. अनीता के पास कोई सामान नहीं है

Read This- May and Might in Hindi

Has, Have तथा Had: Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य )
  1. क्या हमारे पास खिलोने है
  2. क्या तुम्हारे पास खिलोने नहीं थे ?
  3. क्या सिपाहीयों के पास तलवारें है ?
  4. क्या उसके सिर में दर्द था ?
  5. क्या दीनू के पास अंगूठी नहीं है ?
  6. क्या मेरे पिताजी के पास दो मकान थे ?
  7. क्या तुम्हारे पास घडी थी ?
  8. तुम्हारे पास क्या है ?
  9. रामू के पास कितने पैसे है ?
  10. मेरे पास कितनी गायें है ?

Also Read-

4 thoughts on “Use of Has, Have, Had – सीखिए has , have , had का सही प्रयोग”

  1. hlw sir my teacher say this rule is right sub+ has/have+obj
    and I right this sub+ has/have + v 1st form + object
    which one is right and why ?
    plz guide me

    Reply

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.