Use of going to / about to in Hindi to English Translation
हेल्लो दोस्तों , आज हम सीखेंगे going to और about to का कहाँ और कैसे प्रयोग होता है| हमने आप को बहुत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयत्न किया है
Use of going to in Hindi
पहिचान – जिन वाक्यों के अंत मे जा रहा , जा रही , जा रहे , आदि शब्द आते है।
उन वाक्यो में going to का प्रयोग करते है।
उन वाक्यो में going to का प्रयोग करते है।
जा रहा हूँ , जा रहे है , जा रही है
जा रहा था , जा रहे थी , जा रही थी
Translation Rule –
Sub + is/am/are / was / were + going to + v1 + object
जैसे – मैं घर जा रहा हूँ – I am going to home.
- मैं स्कूल जा रहा हूँ – I am going to school.
- तुम सोने जा रहे हो – You are goint to sleep.
- मैं पत्र डालने जा रहा हूँ। – I am going to drop the letter
- क्या तुम मेरे घर जा रहे थी – Are you going to my home?
Use of about to in Hindi
जिन वाक्यों के अंत में वाला है , वाली है , वाले है आदि शब्द आते है उनमे हम about to का प्रयोग करते है
इनमें हम going to का प्रयोग भी कर सकते है
जैसे-
- मैं कार खरीदने वाला हूं। – I am going to buy a car
- मैं दूध दोहने वाला हूँ। – I am about to milk the buffalo
- वह आज मुम्बई जाने वाला है। – He is going to Mumbai
- तुम यहाँ कितनी देर रहने वाले हो। – How long are you about to stay