Lucent Objective Questions in Hindi इस पोस्ट में लुसेंट वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गये है जो सभी महत्वपूर्ण प्रयोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, UPSC, RRB, State Police, Bank, Defence, आदि की द्रष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न है जो गत वर्ष की परीक्षाओं में पुछे जा चुके है.
इस क्विज में, हमने लुसेंट पब्लिकेशन की वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान (जीके) पुस्तकों से चुने गए प्रश्नों का संग्रह किया है। ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान को मिलाने का अद्वितीय माध्यम हैं, बल्कि आपको विभिन्न क्षेत्रों में सुरुचिपूर्ण जवाबों की खोज में भी मदद करेंगे। चाहे आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या फिर खुद को सामान्य ज्ञान में सुधारने का प्रयास कर रहे हों, यह क्विज आपके लिए एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो सकता है।
तो चलिए, इस रोचक और मनोरंजक ज्ञान क्विज के माध्यम से हम अपने ज्ञान की परीक्षा लें और नए ज्ञान की दिशा में कदम बढ़ाएं। यहाँ हमारे साथ जुड़कर आपका समय और ज्ञान दोनों ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आइए शुरू करते हैं!
Lucent Objective GK in Hindi
Table of Contents
आप हमारे मोबाइल ऐप Lucent GK objective को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके पढ़ सकते है यह बहुत आसान तरीका है पढने इसमें लगभग सभी टॉपिक्स जो लुसेंट पब्लिकेशन की वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान में दिए है सभी क्विज के रूप में टाइमर के साथ पूछे जाते है.
Lucent GK Topics
1.प्राचीन भारत का इतिहास
2.मध्कालीन भारत का इतिहास
3.आधुनिक भारत का इतिहास
4.भारतीय राज्यव्यवस्था
5.भारतीय अर्थव्यवस्था
6.भारत का भूगोल
7.विश्व का भूगोल
8. कला एवं संस्क्रति
9.भौतिक विज्ञान
10. जीव विज्ञान
11.कंप्यूटर विज्ञान
12. खेलकूद
12. विविधि
Lucent GK Question and Answer
भारतीय इतिहास के कुछ प्रश्न
प्रश्न 1- इतिहास के तहत अध्ययन किया जाता है-
(A) अतीत का
(B) समाज का
(C) शासन का
(D) पर्यावरण का
Ans- A
प्रश्न 2. ‘इतिहास अपने को दोहराता है’ यह किसका कथन है?
(A) हीगेल
(B) कार्ल मार्क्स
(C) कल्हण
(D) बरनी
Ans- A
प्रश्न 3. ‘इतिहास के पिता’ (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है?
(A) हेरोडोटस
(B) यूरीपिडिज
(C) थ्युसीडाइडिस
(D) सुकरात
Ans- A
प्रश्न 4. बीते हुए युगों की घटनाओं के संबंध में जानकारी देने वाले स्रोतों को कहा जाता है-
(A) सामाजिक स्रोत
(B) भौगोलिक स्रोत
(C) ऐतिहासिक स्रोत
(D) राजनैतिक स्रोत
Ans- C
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ श्रुति ग्रन्थ का अंग नहीं माना जाता है?
(A) उपनिषद
(B) संहिता
(C) ब्राह्मण
(D) पुराण
Ans-D
प्रश्न 6. फाह्यान कहाँ का निवासी था?
(A) भूटान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) वर्मा
Ans-C
प्रश्न 7. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?
(A) महमूद गजनवी
(B) बलबन
(C) अकबर
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans-A
प्रश्न 8. यात्री इब्नबतूबा कहाँ से आया था?
(A) मोरक्को
(B) फारस
(C) तुर्की
(D) मध्य एशिया
Ans-A
प्रश्न 9. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ (The Father of Indian Archeology) किसे कहा जाता है?
(A) जेम्स प्रिंसेप
(B) अलेक्जेंडर कनिंघम
(C) जॉन मार्शल
(D) मार्टिमर ह्यीलर
Ans- B
प्रश्न 10. निम्नलिखित विद्वानों में हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
(A) सर जॉन मार्शल
(B) आर.डी. बनर्जी
(C) ए. कनिंघम
(D) दयाराम साहनी
Ans-D
ऐसे ही इतिहास की और तैयारी करने के लिए हमारे ऐप- Lucent GK objective को डाउनलोड करे.
Lucent General knowledge
भारतीय राजव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1. बी.आर.अम्बेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था-
(A) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाये जाने का
(B) मुसलमानों के लिए प्रथक निर्वाचन क्षेत्र का
(C) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
(D) हरिजनों के लिए प्रथक निर्वाचन क्षेत्र का
Ans-C
प्रश्न 2. रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
(A) 1773 ई.
(B) 1771 ई.
(C) 1785 ई.
(D) 1793 ई.
Ans-A
प्रश्न 3. भारत शासन अधिनियम, 1919के अंतर्गत विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1930
(B) 1934
(C) 1945
(D) 1947
Ans-C
प्रश्न 4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(C) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/ राज्य विधानमंडल के प्रस्ताव
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
Ans-B
प्रश्न 5. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउंटबेटन योजना
(D) कैबिनेट मिशन योजना
Ans-D
प्रश्न 6. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था?
(A) प्रस्तावना पर
(B) मूल कर्तव्य पर
(C) मौलिक अधिकार पर
(D) नीति निर्देशक तत्त्व पर
Ans-A
प्रश्न 7. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है-
(A) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ
(B) राज्य सरकार द्वार एक धर्म को स्वीकार
(C) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans-C
प्रश्न 8. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) द. अफ्रीका
Ans-B
प्रश्न 9. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है| इसका तात्पर्य है-
(A) सभी नागरिक कानून के सामने सामान है
(B) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है
(C) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है
(D) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है
Ans-B
प्रश्न 10. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है?
(A) अमेरिका संविधान
(B) रुसी संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) स्विस संविधान
Ans-C
lucent GK Content
भारतीय अर्थव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Ans-D
प्रश्न 2. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित मे से किसके द्वारा दी गई है?
(A) अमर्त्य सेन
(B) महबूब-उल-हक़
(C) सुखमोय चक्रवर्ती
(D) जी.एस.चड्डा
Ans-A
प्रश्न 3. किसी देश की निबल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) होती है-
(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्यास भत्ते जोड़कर
(B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों में निबल आय जोड़कर
(C) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय घटाकर
(D) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्मास भत्ते घटाकर
Ans-D
प्रश्न 4. किसी अर्थव्यवस्था में सामान्य मूल्य स्तर में निरंतर वृद्धि को क्या कहा जाता है?
(A) विस्फीति
(B) मुद्रा स्फीति
(C) मुद्रास्फीतिजनित मंदी
(D) अपस्फीति
Ans-B
प्रश्न 5. भारत में कौन-सा बैंक मुद्रा नोट छपता है?
(A) नाबार्ड
(B) ICICI बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Ans-C
प्रश्न 6. ‘रानी का बाव’ की आकृति निम्नलिखित में से किस करेंसी नोट पर मौजूद है?
(A) 50 रुपये के नोट पर
(B) 200 रुपये के नोट पर
(C) 10 रुपये के नोट पर
(D) 100 रुपये के नोट पर
Ans-D
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(A) यूनाईटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) पंजाब एण्ड सिंध बैंक
Ans-B
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे?
(A) पी.सी. भट्टाचार्य
(B) एच.वी.आर. लेंगर
(C) सी.डी. देशमुख
(D) एल.के. झा
Ans-C
प्रश्न 9. भारत में बैंकिंग विनियमन अधिनियम ……… में पारित किया गया था|
(A) 1951
(B) 1974
(C) 1965
(D) 1949
Ans-D
प्रश्न 10. ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1988 में
(B) 1992 में
(C) 1993 में
(D) 2002 में
Ans-A