CCC Practice Set in Hindi – Most Important Question for NIELIT CCC Exam

 CCC Practice Set 2021 in Hindi – Important Question For CCC Exam

अगर आप ccc exam की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए 25 Important Question for CCC Exam का practice set लेकर आये है ये question पिछले exams में अक्सर पूछे जाते रहे है |
हम CCC Online Test पर एक पूरी सीरीज बना चुके है जिसमें आप हिंदी तथा इंग्लिश दोनों में ऑनलाइन टेस्ट दे सकते है. आपकी तैयारी कैसी हुई है ये आप जाँच सकते है . ये सभी टेस्ट फ्री है CCC Online Test देने के लिए यहाँ क्लिक करें 
CCC practice sets in hindi

CCC Practice Set in Hindi 

Q.1-वर्कशीट पर हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल लाइनें होती हैं, उन्हें ……कहते हैं |

  1. सेल्स
  2. शीट्स
  3. ब्लॉक लाइन्स
  4. ग्रिडलाइन्स

ग्रिडलाइन्स

Q.2- स्लाइड ले-आउट चुनने के लिए ….. का उपयोग होता है|

  1. क्विक स्टाइल्स गैलरी
  2. फोर्मेट गैलरी
  3. लेआउट गैलरी
  4. लेआउट कलेक्शन

लेआउट गैलरी

Q.3- Saved डाक्यूमेंट को …… कहा जाता है |

  1. फाइल
  2. वर्ड
  3. फोल्डर
  4. प्रोजेक्ट

फाइल

Q.4-…… एक साथ कनेक्टेड कम्प्यूटर्स और डिवाइसेस का एक कलेक्शन है |

  1. प्रोटोकॉल
  2. मैमोरी कार्ड
  3. नेटवर्क
  4. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

नेटवर्क

Q.5-Subtotal कमांड के साथ प्रयुक्त मोस्ट कॉमन Subtotal …………. फंक्शन है, जिसे प्रत्येक बार कंट्रोल फील्स के बदलने पर एक्सेल एक योग डिस्प्ले करता है |

  1. ADD
  2. SUM
  3. TOTAL
  4. LIST

SUM

Q.6- ……….. टेक्स्ट या कंटेन्ट पर एप्लाइड एक विशेष View इफेक्ट होता है |

  1. एनिमेशन
  2. फ्लैश
  3. वाइप
  4. डिजोल्व

एनिमेशन

Q.7- …… जिसे वेब भी कहते हैं,में कई बिलियन डाक्यूमेंट होते हैं |

  1. वर्ल्डवाइड वेब
  2. HTTP
  3. वेब पोर्टल
  4. डोमेन

वर्ल्डवाइड वेब

Q.8- मेनू में ……. का लिस्ट होता है |

  1. कमांड्स
  2. डाटा
  3. ओब्जेक्ट्स
  4. रिपोर्ट्स

कमांड्स

Q.9- टेक्स्ट और फोल्डर नेम जैसे अंडरलाइन टेक्स्ट को ……. कहते हैं |

  1. आइकन
  2. हाइपरलिंक
  3. मेनू
  4. इनमे से कोई नहीं

इनमे से कोई नहीं

Q.10- …….. कंप्यूटर चालू करते ही ऑपरेटिंग सिस्टम की लोडिंग को कहते हैं |

  1. बूटिंग
  2. फ्लैशिंग
  3. ट्रैकिंग
  4. टेपिंग

बूटिंग

Q.11- ….. एक टेक्स्ट है जिसे आप पेज के बॉटम में प्रिंट करते है |

  1. हेडर
  2. एंडनोट
  3. फूटनोट
  4. फूटर

फूटनोट

Q.12- किस प्रकार की मेमोरी को सामान्यत: टेम्पररी या वोलेटाइल स्टोरेज कहते हैं?

  1. ROM
  2. फ्लैश मेमोरी
  3. वर्चुअल मेमोरी
  4. RAM

RAM

Q.13- CUT की शॉर्टकट key है –

  1. Ctrl + X
  2. Ctrl + C
  3. Ctrl + Y
  4. Ctrl + Z

Ctrl + X

Q.14- ………….. इनपुट डिवाइस का उदाहारण है –

  1. कीबोर्ड
  2. मोनिटर
  3. प्रिंटर
  4. इनमें से कोई नहीं

कीबोर्ड

Q.15- …… में स्प्रेसिफिक नियम और शब्द होते हैं, जो अल्गारिथ्म के लोजिकल स्टैप्स व्यक्त करते हैं |

  1. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  2. सिंटैक्स
  3. प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
  4. लोजिक चार्ट

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Q.16- ……….. एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित कर उसे प्रोसेस करता है |

  1. प्रोसेसर
  2. कंप्यूटर
  3. केस
  4. स्टायललर

कंप्यूटर

Q.17-किसी शब्द को हाईलाइट करने के लिए आप क्या करेंगे ? आप कर्सर को शब्द के आगे रखते हैं और फिर

  1. बटन डाउन होल्ड करते हुए माउस ड्रैग करते हैं
  2. माउस एक बार क्लिक करते हैं
  3. माउस को इर्द-गिर्द रोल करते हैं
  4. माउस को रोल करके क्लिक करते हैं

बटन डाउन होल्ड करते हुए माउस ड्रैग करते हैं

Q.18- बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

  1. Keep Your Credibility
  2. Know Your Customer
  3. Keep Your Customer
  4. Know your Credit

Know Your Customer

Q.19-भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?

  1. 20 मार्च, 1960 में
  2. 16 सितम्बर, 1954 में
  3. 19 जनवरी, 1956 में
  4. 3 फरवरी, 1958 में

19 जनवरी, 1956 में

Q.20- निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?

  1. ATM कार्ड
  2. क्रेडिट कार्ड
  3. डेबिट कार्ड
  4. उपरोक्त सभी

क्रेडिट कार्ड

Q.21- 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

  1. 1024 बाइट
  2. 1024 मेगाबाइट
  3. 1024 गीगाबाइट
  4. इनमें से कोई नहीं

1024 बाइट

Q.22-कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

  1. एल्गोरिथ्म
  2. इनपुट
  3. आउटपुट
  4. कैलक्युलेशन्स

इनपुट

Q.23-विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

  1. 1981
  2. 1980
  3. 1976
  4. 1995

1976

Q.24-सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

  1. मिनी कंप्यूटर
  2. मेनफ्रेम कंप्यूटर
  3. सुपर कंप्यूटर
  4. माइक्रो कंप्यूटर

सुपर कंप्यूटर

Q.25-की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?

  1. 16
  2. 12
  3. 18
  4. 10

12


इन्हें जरुर पढ़ें 

CCC Practice Set Pdf Download

CCC Exam की तैयारी करने के लिए आप हमारे मोबाइल app को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस App की सहायता से ccc exam की तैयारी बड़ी आसानी से कर सकते है |
Get it on Google Play

उम्मीद है ये 25 Questions CCC Practice Set आने वाले आपके ccc exam बहुत हेल्पफुल साबित होगा
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी  

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.