Future Continuous Tense In Hindi with Examples

Future Continuous Tense in Hindi with Examples

Future Continuous Tense आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और सीखेंगे कि कैसे इन वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में translate करते है .जैसे कि  फ्यूचर का अर्थ ही है भविष्य और continuous का अर्थ कंटिन्यू यानि के कोई काम का कंटिन्यू जारी रहना . इसका तात्पर्य ये है कि किसी काम का भविष्य में जारी रहना Future Continuous कहलाता है जैसे कि – मैं अपना पाठ याद कर रहा हूँगा . लड़के फुटबॉल खेल रहे होंगे इत्यादि 
आइये इनके वाक्य प्रयोग सीखते है – 
पहिचान  –  जिन वाक्यों के अंत मे रहा होगा ‘,’ रही होगी ‘,’ रहे होंगे   ता रहेंगे / ती  रहेगी / ते रहेंगे शब्द आते हैं। वे Future Continuous Tense के वाक्य कहलाते है
Future Continuous Tense के वाक्यों में  – I , We के साथ Shall be तथा अन्य कर्ताओ के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है।
use-of-future-continuous-tense-in-hindi
Future Continuous Tense

संकेत —  रहा होगा / रही होगी / रहे होँगे 
या 
ता रहेंगे / ती  रहेगी / ते रहेंगे

Structure:

Affirmative sentence in Future Continuous Tense

नियम 1 – I और We के साथ shall लगाते है और फिर verb के first form में ‘ing‘ जोड़ देते है –
नियम 2 – अन्य सभी कर्ताओं के साथ will लगाकर verb के first फॉर्म में ‘ing‘ लगाते है 
Structure – 
Sub + will/shall + be + V4 + obj

कुछ उदाहरण :

  1.  मैं अपना पाठ याद कर रहा हूँगा।
    shall be learning my lesson. 
  2. हम गेंद फैंक रहे होंगे।
    We shall be throwing a ball.
  3. लड़के फुटबॉल खेल रहे होंगे
      The boys will be playing football.
  4.  तुम कल इस समय अपना पाठ याद कर रहे होंगे।
    You will be learning your lesson at this time tomorrow.
  5. कल इस समय वर्षा हो रही होगी।
      It will be raining at this time tomorrow.
  6. वह अपनी पुस्तक पड़ रहा होगा।
      He will be reading his book.

    Negative Sentences 

    नियम – Negative Sentences में will/shall के बाद not लगाते है |

    Structure 

    Sub + will/shall + not + be + V4 + obj
    1. मैं कक्षा में नहीं पढ़ रहा हूँगा।
      I shall not be reading in the class.
    2. वह एक प्याला चाय नहीं ला रही है।
      He will not be bringing a cup of tea.
    3. हम एक गेंद नहीं फेंक रहे होंगे।
      We shall not be throwing a ball.
    4. मैं अपना पाठ याद नहीं कर रहा हूँगा।
      I shall not be learning my lesson. 
    5. हम गेंद फैंक नहीं रहे होंगे।
      We shall not be throwing a ball.
    6. लड़के फुटबॉल खेल नहीं रहे होंगे।
      The boys will not be playing football. 
    7. तुम कल इस समय अपना पाठ याद नहीं कर रहे होंगे।
      You will not be learning your lesson at this time tomorrow.
    8.  कल इस समय वर्षा नहीं हो रही होगी।
      It will not be raining at this time tomorrow.

      Interrogative Sentences in Future Continuous Tense

      नियम 1 – जिन वाक्यों में सबसे पहले क्या लगा हो उनका अनुवाद करते समय सबसे पहले will /shall subject के अनुसार लगाते है। उसके बाद subject , फिर be उसके पश्चात verb की first में ing लगाते है 

      Structure 

       Will / Shall + Sub  + ( not )+ be + Verb में ing + obj 

      1. क्या भारत मैच खेलता रहेगा?
         Will India be playing the match?
      2. क्या हम हर महीने फ्रांस जाते रहेंगे?
         Will we be going to France every month?
      3. क्या पुलिस चोर को पीटती रहेगी?
         Will the police be beating the thief?
      4. क्या आप उसे पढ़ाते रहेंगे?
         Will you be teaching him?
      5. क्या वे घर जा रहे होंगे ?
        Will they be go to home?
      6. क्या अरुण मैदान में खेल रहा होगा ?
        Will Arun be playing in the field.
      7. क्या उसका भाई आज आगरा से आ रहा होगा ?
        Will his brother be comming from Agra Today?
      8. क्या वह अपना पाठ याद नहीं कर रहा होगा ?
        Will he not be learning his lesson?
      9. क्या वे हमारे घर नहीं आ रहे होंगे ?
        Will they not be coming to our home?
      10. क्या अध्यापक छात्रों को नहीं पढ़ा रहे होंगे?
        Will teachers not be teaching the students?

        Double Interrogative Sentences in Future Continuous Tense

      नियम 1 – अगर वाक्य में बीच में प्रश्नवाचक शब्द जैसे – क्या , क्यों , कैसे इत्यादि हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते है उसके बाद will / shall लगाते है .
      नियम 2- Interrogative Negative Sentences में be से पहले not लगा देते है .
      Structure 
      Wh.word + will/shall + sub + (non) + be +Verb में ing + obj

      1. वह कहाँ खेल रहा होगा?
        Where will he be playing?
      2. वे लड़कों को कहाँ पढ़ा रहे होंगे ?
        Where will they be teaching the boys?
      3. किसान अपने खेत को क्यों नहीं जोत रहे होंगे?
        Why will the farmers not be plowing the field?
      4. मैदान में कौन खेल रहा होगा ?
        Who will be playing in the field?
      5. अब स्कूल में कौन आ रहा होगा ?
        Who will be comming to school now?
      नियम 3– How much , How many , Which के साथ उससे सम्बंधित Noun भी लगाते है 
      जैसे –  कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे ?
                How many boys will be sleeping in the room?
       Examples in Hindi –  (Affirmative Sentences)
      1. राहुल स्कूल जा रहा होगा ।
      2. रानी नाश्ता बना रही होगी।
      3. वह मेरा होमवर्क कर रही होगी।
      4. सुमन गहरी नींद में सो रही होगी ।
      5. राम फिल्म देख रहा होगा ।
      6. लड़के स्नान कर रहे होंगे ।
      7. अध्यापक विधार्थियों को दंड दे रहे होंगे।
      8. वे दिल्ली से आ रहे होंगे।
      9. बस आ रही होगी।
      10. किसान अपनी फसल काट रहे होंगे ।
      Hindi to English Translation :
      1. Rahul will be going to school.
      2. Rani will be making breakfast.
      3. She will be doing my homework.
      4. Suman will be sleeping deeply.
      5. Ram will be watching the movie.
      6. Boys will be taking bath.
      7. Teachers will be punishing the students.
      8. They will be coming from Delhi.
      9. The bus will be coming.
      10. Farmers will be reaping their crops.
      Examples in Hindi – ( Negative Sentences )
      1. वह नहीं आ रहा होगा।
      2. राज चाय नहीं पी रहा होगा।
      3. मैं नहीं जा रहा होऊंगा।
      4. वे दिल्ली से नहीं आ रहे होंगे।
      5. राहुल स्कूल नहीं जा रहा होगा।
      6. रानी नाश्ता नहीं बना रही होगी।
      7. राम फिल्म नहीं देख रहा होगा।
      8. वह मेरा होमवर्क नहीं कर रही होगी ।
      9. अध्यापक विधार्थियों को दंड नहीं दे रहे होंगे।
      10. बस नहीं आ रही होगी।
      Hindi to English Translation :
      1. He will not be coming.
      2. Raj will not be drinking the tea.
      3. I will not be going.  ( मॉडर्न इंग्लिश में हम I के साथ will का use कर सकते है )
      4. They will not be coming from Delhi.
      5. Rahul will not be going to school.
      6. Rani will not be making breakfast.
      7. Ram will not be watching the movie.
      8. She will not be doing my homework.
      9. Teachers will not be punishing the students.
      10. The bus will not be coming.
      Examples in Hindi –  Interrogative Sentences – जब पहले ‘क्या ‘ हो  
      1. क्या वह आ रहा होगा ?
      2. क्या राज चाय पी रहा होगा ?
      3. क्या मैं जा रहा होऊंगा ?
      4. क्या वे दिल्ली से आ रहे होंगे ?
      5. क्या राहुल स्कूल जा रहा होगा ?
      6. क्या रानी नाश्ता बना रही होगी ?
      7. क्या राम फिल्म देख रहा होगा ?
      8. क्या वह मेरा होम वर्क कर रही होगी ?
      9. क्या अध्यापक विद्यार्थियों को दंड दे रहे होंगे ?
      10. क्या बस आ रही होगी ?
      11. क्या सुनीता रेडियो सुन रही होगी ?
      12. क्या निशा तुम्हारा इंतेजार कर रही होगी ?
      Hindi to English Translation :
      1. Will he be coming?
      2. Will Raj be drinking the tea?
      3. Will I be going?
      4. Will they be coming from Delhi?
      5. Will Rahul be going to school?
      6. Will Rani be making the breakfast?
      7. Will Ram be watching the movie?
      8. Will she be doing my homework?
      9. Will teachers be punishing the students?
      10. Will the bus be coming?
      11. Will Sunita be listening to the radio?
      12. Will Nisha be waiting for you?
      Examples in Hindi :  Interrogative with Negative  – जब पहले ‘क्या ‘ हो  और साथ में नहीं भी हो 
      1. क्या वह नहीं आ रहा होगा ?
      2. क्या राज चाय नहीं पी रहा होगा ?
      3. क्या मैं नहीं जा रहा होऊंगा ?
      4. क्या वे दिल्ली से नहीं आ रहे होंगे ?
      5. क्या राहुल स्कूल नहीं जा रहा होगा ?
      6. क्या रानी नाश्ता नहीं बना रही होगी ?
      7. क्या राम फिल्म नहीं देख रहा होगा ?
      8. क्या वह मेरा होम वर्क नहीं कर रही होगी ?
      9. क्या अध्यापक विद्यार्थियों को दंड नहीं दे रहे होंगे ?
      10. क्या बस नहीं आ रही होगी ?
      11. क्या सुनीता रेडियो नहीं सुन रही होगी ?
      12. क्या निशा तुम्हारा इंतेजार नहीं कर रही होगी ?
      Hindi to English Translation :
      1. Will he not be coming?
      2. Will Raj not be drinking the tea?
      3. Will I not be going?
      4. Will they not be coming from Delhi?
      5. Will Rahul not be going to school?
      6. Will Rani not be making the breakfast?
      7. Will Ram not be watching the movie?
      8. Will she not be doing my homework?
      9. Will teachers not be punishing the students?
      10. Will the bus not be coming?
      11. Will Sunita be not listening to the radio?
      12. Will Nisha not be waiting for you?
      Examples in Hindi :  Double Interrogative  – जब बीच में Question हो , जैसे – कब ,क्यों, कैसे आदि 
      1. वह क्यों आ रहा होगा ?
      2. राज चाय कहाँ  पी रहा होगा ?
      3. मैं कहाँ  जा रहा होऊंगा ?
      4. वे दिल्ली से कैसे आ रहे होंगे ?
      5. राहुल कहाँ जा रहा होगा ?
      6. रानी क्या बना रही होगी ?
      7. राम क्या  देख रहा होगा ?
      8. वह मेरा होम वर्क कैसे कर रही होगी ?
      9. वह बाजार से क्या खरीद रहा होगा ?
      10. निशा तुम्हारा इंतेजार क्यों कर रही होगी ?
      11. वे दौनों लड़कियां कहाँ जा रही होंगी ?
      12. बस कब आ रही होगी ?
      Hindi to English Translation :
      1. Why will he be coming?
      2. Where will Raj be drinking the tea?
      3. Where will I be going?
      4. How will they be coming from Delhi?
      5. Where will Rahul be going?
      6. What will Rani be making?
      7. What will Ram be watching?
      8. How will she be doing my homework?
      9. What will he be buying from the market?
      10. Why will Nisha be waiting for you?
      11. Where will those two girls be going?
      12. When will the bus be coming?
      Examples in Hindi :  Double Interrogative  – जब बीच में Question हो , और साथ में “नहीं” भी  हो 
      1. वह क्यों  नहीं आ रहा होगा ?
      2. वे दिल्ली से कैसे नहीं  आ रहे होंगे ?
      3. राहुल कहाँ नहीं  जा रहा होगा ?
      4. रानी क्या नहीं  बना रही होगी ?
      5. राम क्या नहीं   देख रहा होगा ?
      6. वह मेरा होम वर्क क्यों नहीं कर रही होगी ?
      7. वह बाजार से क्या नहीं  खरीद रहा होगा ?
      8. निशा तुम्हारा इंतेजार क्यों नहीं  कर रही होगी ?
      9. वे दौनों लड़कियां कहाँ नहीं  जा रही होंगी ?
      10. बस कब नहीं  आ रही होगी ?
      Hindi To English Translation :
      1. Why will he not be coming?
      2. How will they not be coming from Delhi?
      3. Where will Rahul not be going?
      4. What will Rani not be making?
      5. What will Ram not be watching?
      6. Why will she not be doing my homework?
      7. What will he not be buying from the market?
      8. Why will Nisha not be waiting for you?
      9. Where will those two girls not be going?
      10. When will the bus not be coming?
        Exercise 1.0
        (Future Continuous Tense पर आधारित वाक्य )
        1. मैं इस विषय पर निबंध लिखूंगा.
        2. रोबर्ट विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़ रहा होगा .
        3. वे मैदान में फुटबॉल खेल रहे होंगे 
        4. मीटिंग में राहुल हमारे साथ शामिल होगा 
        5. मैं उसे कार्य करने में सहायता करूंगा.
        6. आप कल बाजार में खरीदारी करोगे 
        7. विद्यार्थी अगले साल नये पाठ सीख रहें होंगे 
        8. वह अपने परीक्षा की तैयारी कर रहा होगा 
        9. वे यहाँ काम कर रहे होंगे 
        10. वे तांस खेल रहे होंगे 
        11. बच्ची दोपहर में नहीं सो रही होगी 
        12. वह आज पुस्तकालय में नहीं पढ़ रही होगी 
        13. तुम खड़े नहीं रहोगे 
        14. हम टीवी देखते नहीं रहेंगे 
        15. वह मेरा इन्तेजार नहीं करती रहेगी 
        16. रितु कविता नहीं पढ़ रही होगी 
        17. तुम खाना नहीं बना रही होंगी
        18. वह पार्टी में नहीं आ रही होगी 
        19. वह आज रात फिल्म नहीं देख रही होगी 
        20. तुम मेरी प्रतीक्षा नहीं कर रहे होंगे 

        Read More :-

        Leave a Comment

        You are not allowed to copy or print this page.