Use of Should and Should have in Hindi

Should and Should have in Hindi

हेल्लो दोस्तों , आज हम should इन हिंदी प्रयोग तथा should have का प्रयोग हिंदी टू इंग्लिश ट्रांसलेशन में सीखने वाले है . हमने should तथा should have का प्रयोग आपको सरल तरीके से सिखाने का प्रयास किया है 
use of should in hindi

Use of  Should in Hindi ( Should का प्रयोग )

  •  ‘Should’ Indirect speech में shall का past tense है।
     Direct –   I said, “I shall go at once.”
    Indirect –  I said that I should go home.
              (मैंने कहा कि मैं तुरंत जाऊंगा।)

 ‘चाहिए’ के अर्थ में ‘Should ‘का प्रयोग ‘सुझाव(suggestion) / ‘परामर्श (advice)’ देने के लिए या ‘कर्तव्य (duty)’ बताने के लिए किया जाता है।

 जैसे –
(I) सुझाव या परामर्श (Advice या suggestion)
  1. तुम्हें डॉक्टर से मिलना चाहिए ।
    You should see the doctor.
  2. तुम्हे अब थोड़ा आराम करना चाहिए।
    You should take few rests now.
  3. उसे धूप में नहीं खेलना चाहिए।
     He should not play in the sunlight.

(II) कर्तव्य (duty)
  1. तुम्हें निर्धनों की सहायता करनी चाहिए।
    You should help the poor.
  2. हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए। 
    We should love our country.
  3. हमें अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। 
    We should obey our parents.

Use of Should Have in Hindi

कोई क्रिया होनी चाहिए थी या करनी चाहिए थी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए Should have का प्रयोग करते हैं।
Should have के साथ क्रिया की तीसरी अवस्था यानी कि verb की III form आती है

Should have: Affirmative sentence

⇒ Sub + should + have + v3 + obj

Examples:-
  1. तुम्हे जाना चाहिए था। 
    You should have gone.
  2. तुम्हे मुझसे पूछना चाहिए था। 
    You should have asked me.
  3. मुझे रेलगाड़ी से आना चाहिए था। 
    I should have come by train.
  4. तुम्हे रमेश की सहायता करनी चाहिए थी। 
    You should have helped Ramesh.
  5. उसे स्कूल जाना चाहिए था। He should have gone to school.

Should have: Negative Sentences

⇒ Sub + Should +not + have + V3 + obj

Examples:-
  1. तुम्हे नहीं जाना चाहिए था। 
    You should not have gone.
  2. तुम्हें मुझसे पूछना नहीं चाहिए था। 
    You should not have asked me
  3. .मुझे रेलगाड़ी से नहीं आना चाहिए था। 
    I should not have come by train.
  4. तुम्हें रमेश की सहायता नहीं करनी चाहिए थी। 
    You should not have helped Ramesh.
  5. उसे आज स्कूल नहीं जाना चाहिए था। 
    He should not have gone school today.

Should have: Interrogative Sentences (वाक्य में पहले ‘क्या’ हो ) 

Should + Sub +(not) + have + V3 + obj

Examples :-
  1. क्या तुम्हें जाना चाहिए था  ? 
    Should you have gone. ?
  2. क्या तुम्हें मुझसे  पूछना चाहिए था ? 
    Should you have asked me ?
  3. क्या मुझे रेलगाड़ी से नहीं आना चाहिए था ? 
    Should I not have come by train ?
  4. क्या तुम्हें रमेश की सहायता नही करनी चाहिए थी ? 
    Should you not have helped Ramesh ?
  5. क्या उसे आज स्कूल नहीं जाना चाहिए था ? 
    Should he not have gone school today ?

Should have: Interrogative Sentences (वाक्य के बीच में Question हो )

⇒ Why/who/where आदि + Should + sub +(not) + have + V3 + obj

Examples:-

  1. तुम्हें कब जाना चाहिए था ? 
    When should you have gone?
  2. तुम्हें मुझसे कैसे पूछना चाहिए था ? 
    How should you have asked me ?
  3. मुझे रेलगाड़ी से क्यों नही आना चाहिए था ?
     Why should I not have come by train ?
  4. तुम्हें रमेश की सहायता क्यों नहीं करनी चाहिए थी ?
     Why should you not have helped Ramesh ?
  5. उसे स्कूल कब नही जाना चाहिए था ? 
    When should he not have gone school ?


Tags :
Should Ka Prayog, Should Have Ka Prayog, grammer me should ka prayog, use of should and should have,

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.