Flowers Name in Hindi | 100 से अधिक फूलों के नाम फोटो सहित
Table of Contents
Flowers Name in Hindi and English with Photo. फूल हम सभी को पसंद होते है .फूल प्यार और शांति का प्रतिक होते है . फूलों की खुशबू मन मोहक होती है . इस दुनिया में अनेक प्रकार के फूल पाए जाते है जो बेहद सुन्दर और खुशबूदार होते है. हमारी जिंदगी में फूलों का बहुत महत्त्व है. फूलों के साथ रहने पर मन में अलग ही शांति तथा उर्जा का वास होता है . किसी समारोह या कार्यक्रम में हम फूलो से हर जगह सजावट करते है ताकि सब कुछ बहुत सुन्दर लगे. हमारी इस दुनिया में बहुत सारे अलग – अलग प्रजाति के बहुत ही सुन्दर- सुन्दर Flowers पाए जाते है. लेकिन ज्यादातर लोगों को 10 Flowers name या फिर 15 Flowers के नाम ही पता होते है . पर आज हम ऐसे ही 100+ Flowers name in Hindi with Picture के साथ आपसे शेयर करेंगे.
Flowers name with Pictures – फोटो के साथ फूलों के नाम हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो में
10 Flowers Name List in Hindi
- Rose – (रोज ) – गुलाब
- Lotus (लोटस ) – कमल
- Daisy (डेज़ी) – गुलबहार, मोगरा
- Jasmine (जैस्मिन ) – चमेली
- Sun flower (सन फ्लावर) – सूरज मुखी
- Balsam (ब्लासम ) – गुल मेहंदी
- Hollyhock (सन फ्लावर) – सूरज मुखी
- Periwinkle (पेरिविंकिल) – सदाबहार
- Marigold (मैरीगोल्ड) – गेंदे का फूल
- Hibiscus (हीबीस्कूस्) – गुडहल
ज्यादातर लोग 10 से 15 के फूलों के नाम हिंदी तथा अंग्रेजी दौनों में जानते है लेकिन यहाँ 100+ Flowers name in Hindi with Photo के साथ पूरी list दी गयी है
Flowers Name in English and Hindi with Pictures
Flowers Name in Hindi PDF
आप फूलों के नाम हिंदी में इसकी पूरी एक PDF फाइल डाउनलोड कर सकते है नीचे दी गयी लिंक से Flowers Name in Hindi – English Pdf Download कर पाएंगे .
40 Flowers Name list in English and Hindi
यहाँ 40 Flowers name list के नाम दिए गए है –
- Rose – गुलाब
- Lily – लिली
- Tulip – टूलिप
- Sunflower – सूरजमुखी
- Daisy – गुलमोहर
- Marigold – गेंदा
- Jasmine – मोगरा
- Lotus – कमल
- Hibiscus – गुलबहुज
- Orchid – अम्बोधन
- Carnation – गुलाबफूल
- Chrysanthemum – केसरी
- Gerbera – जर्बेरा
- Tuberose – राजनीति
- Iris – आइरिस फूल
- Zinnia – ज़िनिया
- Peony – ज़ुम्बा
- Poppy – ख़ूबसूरती
- Anemone – हंसमुखी
- Marjoram – ज़ुहून
- Lavender – लैवेंडर
- Sage – सेज़
- Basil – तुलसी
- Thyme – अजवाइन
- Rosemary – रोजमरी
- Mint – पुदीना
- Cilantro – धनिया
- Dill – सुखीमधु
- Parsley – अजवाइन
- Oregano – ज़ुहून
- Fennel – सौंफ
- Cumin – जीरा
- Coriander – धनिया
- Mustard – सरसों
- Clove – लौंग
- Cardamom – इलायची
- Cinnamon – दालचीनी
- Nutmeg – जायफल
- Ginger – अदरक
- Turmeric – हल्दी
Rose
गुलाब का फूल एक बहुत ही सुंदर और सुंगधनी फूल है। यह प्राकृतिक रूप से अधिकतर हिंदुस्तान, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में पाया जाता है, लेकिन अब इसे दुनिया भर में उगाया जाता है। गुलाब के फूल अधिकांशत: स्वतंत्र होते हैं और इनका रंग लाल या पीला होता है। गुलाब के फूल का अच्छा स्वाद होता है और इन्हें हमारी सेहत में भी फायदेमंद माना जाता है।
Lotus
कमल एक बहुत ही सुंदर और सुंदरीकरण वाला फूल है। यह एक बहुत ही लम्बा और सूखा होने वाला फूल है, जिसके फूलपंख सामान्यतः सफेद या श्वेत रंग के होते हैं। कमल के फूल स्वामी विवरण, स्वच्छ वातावरण और सुंदर रंगों के कारण इन्हें बहुत ही प्रिय होते हैं। कमल के फूल को अधिकांशत: स्वतंत्र होते हैं, लेकिन इन्हें उगाने के लिए भी सजावट की जाने वाली हमारी बागवानियों में जाने वाले पौधों में से एक है
Final Words :
आपके Flowers Name in Hindi and English with Photo से बहुत हेल्प मिली होगी. आपने ऊपर देखा की हमने Flowers Name को Photo के साथ दिखाया है जिससे की आपको समझने में आसानी हो.
दोस्तों संसार में बहुत सारे Flowers पाए जाते है जो बहुत प्रसिद्ध है तथा हर जगह आपको देखने को मिल जायेंगे .
Read More :
All Flowers Name Full Video Guide
अगर आप All Flowers Name in Hindi and English में विडियो के द्वारा सीखना चाहते है तो नीचे दी गयी विडियो की सहायता से आप सभी फूलों के नामों को सीख पाएंगे.
bahut hi acha post hai.