29 September 2023 Current Affair in Hindi

29 September 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज्ज हम 29 सितंबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (29 September 2023 current affair) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

29 September 2023 current affair in Hindi | करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न-

आज के सभी प्रश्न को न्यूज पेपर तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से बनाया गया है एवं अभी प्रश्न आगामी सरकारी और गैर सरकारी परीक्षाओं की तयारी में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है तो सभी प्रश्नों को जरुर पढ़े-

प्रश्न 1. हाल ही में 13वीं हिन्द-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मलेन कहाँ पर आयोजित किया गया?

(A) मुंबई

(B) गोवा

(C) गुजरात

(D) नई दिल्ली

Ans-D

  • नई दिल्ली में 13वां हिन्द-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मलेन (Indo-Pacific Army Chiefs Conference) आयोजित किया गया|
  • यह नई दिल्ल्ली मानेक्शो सेंटर में आयोजित किया गया|
  • हिन्द-प्रशांत क्षेत्र दुनिया की 64% आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, वैश्विक सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में 63% का योगदान देता है और विश्व व्यापारिक व्यापार में 46% का योगदान देता है|
  • भारत ने 2024-25 तक 35,000 करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी रक्षा निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया है|

प्रश्न 2. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने किस खेल में 41 वर्षों के बाद गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा?

(A) घुड़सवारी

(B) वुशू

(C) शूटिंग

(D) तैराकी

Ans-A

  • एशियन गेम्स 2023 में भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मैडल जीता|
  • भारत के लिए अनुष अग्रवाल, ह्रदय विपुल चेडा, सुदप्ती हेजला और दिव्यकीर्ति सिंह ने मैडल दिलवाया|
  • ड्रेसाज इवेंट में भारतीय जोड़ी ने 209.205 अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रहे|
  • इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स 1982 के बाद इस इवेंट में गोल्ड मैडल जीत लिया है|

प्रश्न 3. ब्लूमबर्ग के अनुसार किस देश की मुद्रा दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गई है?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) अफगानिस्तान

Ans-D

  • अरबो डॉलर की मानवीय सहायता और एशियाई पडोसी देशी संग बढ़ने व्यापार की वजह से अफगानिस्तान की मुद्रा ‘अफगान अफगानी’ में तेजी देखी जा रही है|
  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस तिमाही अवधि के दौरान अफगानी मुद्रा के मूल्य में उल्लेखनीय 9% की वृद्धि देखी गई|
  • इस साल अफगानिस्तान की मुद्रा में लगभग 14% की वृद्धि हुई है, दो साल पहले सत्ता पर दोबारा कब्ज़ा करने के बाद से, तालिबान ने अपनी मुद्रा पर मजबूत पकड़ बनाये रखने के लिए कई उपाय लागू किया है|

प्रश्न 4. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘टेल्स फ्रॉम द होम ऑफ़ वैग्स एंड विगल्स’ लॉन्च किया गया?

(A) R चितंबरम

(B) सुरेश गंगोत्रा

(C) विजया राघवन

(D) अभिषेक वर्मा

Ans-C

  • विजया राघवन की पुस्तक ‘टेल्स फ्रॉम द होम ऑफ़ वैग्स एंड विगल्स’ लॉन्च हुई|
  • पुस्तक का नाम-Tales from the Home of Wags and Wiggles है|

प्रश्न 5. सितंबर 2023 में निम्न में से किस उपलक्ष्य में ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया?

(A) आयुष्मान भारत PM-JAY के 5 वर्ष पुरे हुए

(B) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 2 वर्ष पुरे हुए

(C) उपरोक्त दोनों

(D) हर घर जल योजना के 5 वर्ष पुरे हुए

Ans-C

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और स्वाश्थ्य रवम परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया|
  • यह आयोजन नई दिल्ली के विज्ञानं भवन में आयोजित किया गया|
  • यह आयोजन 25 और 26 सितंबर को किया गया|
  • ये कार्यक्रम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) के पाँच साल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के दो साल पूरे होने पर आयोजित किया गया|

29 September current affair in Hindi with explanation:

प्रश्न 6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला बीट अधिकारीयों को ‘शक्ति दीदियाँ’ नाम दिया?

(A) मध्य प्रदेश

(B) आंध्रप्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

Ans- D

  • UP सरकार ने उत्तर प्रदेश के महिला बीट अधिकारीयों को शक्ति दीदियाँ का नाम दिया.
  • शारदीय नवरात्र से ‘मिशन शक्ति’ अभियान का नया चरण शुरू होगा|
  • अभियान का उद्येश्य राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है|

प्रश्न 7. सितंबर 2023 में खिलाडी श्रेणी में ‘अंतर्राष्ट्रीय टेनिस होल ऑफ़ फेम’ के लिए नामांकित होने वाले पहले एशियाई पुरुष कौन बने?

(A) जिमि कॉर्नस

(B) केन रोजवेल

(C) नोवाक जोकोविच

(D) लिएंडर पेस

Ans-D

  • लिएंडर पेस खिलाडी श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम के लिए नामांकित होने वाले पहले एशियाई पुरुष खिलाडी बने|
  • वह 2024 के लिए घोषित छह नामांकित व्यक्तियों में से एक है|

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य में एक मेगा राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘SHAKTI-2023’ का आयोजन किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

Ans-C

  • केंद्र सरकार ने ‘SHAKTI-2023’ नामक एक मेगा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया|
  • इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम, तमिलनाडु में स्थित है|

प्रश्न 9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्या उद्यमी योजना’ शुरू करने का फैसला किया?

(A) असम

(B) बिहार

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) गोवा

Ans-B

प्रश्न 10. केंद्र सरकार ने RoDTEP योजना के तहत निर्यात लाभ को किस तारीख तक बढ़ा दिया 

(A) अप्रैल 2024

(B) मई 2024

(C) जून 2024

(D) जुलाई 2024

Ans-C

  • सरकार ने RoDTEP योजना के तहत निर्यात लाभ जून 2024 तक बढ़ा दिया है।
  • निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और करों में छूट की योजना (RoDTEP) समर्थन को मौजूदा निर्यात वस्तुओं के लिए समान दरों पर 30 सितंबर, 2023 की समय सीमा से 20 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
  • यह विस्तार ऐसे समय में आया है जब दुनिया की कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के कारण देश के निर्यात को वैश्विक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • RoDTEP योजना को सरकार द्वारा निर्यात पर शुल्क छूट योजना के रूप में पेश किया गया था और इसे 1 जनवरी 2021 से लागू किया जा रहा है।

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read- 28 September 2023 Current Affair in Hindi

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.