मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना: एमपी में 20 सितंबर से मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना की शुरुआत की गई है| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस अवसर पर फॉर्म भरकर दिखाया है| साथ ही बताया है की किसानों को इस योजना से कैसे लाभ मिलेगा| यह योजना की जानकारी विस्तार से आगे दी गई है|
मुख्यमंत्री कृषक योजना-
Table of Contents
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना किसानों को स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए है। इसके अंतर्गत कृषकों को स्थायी सिंचाई पंप कनेक्शन दिया जाता है, जिससे किसानों को बिजली और सिंचाई की व्यवस्था में सुविधा मिलती है। इस योजना में पहले साल के लिए 10 हजार पंपों का लक्ष्य है, जिसकी लागत के 50% राशि का वहन संबंधित कृषक या कृषकों के समूह द्वारा किया जाएगा। शेष राशि का वहन राज्य शासन और विद्युत वाणिज्यिक कंपनी की तरफ से किया जाएगा। योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी संसाधन, सुविधाएं, और ट्रांसफार्मर का संधारण भी करेगी। योजना 2 वर्षों के लिए प्रभावशील रहेगी।
किसानों को कैसे मिलेगा लाभ-
‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है| बुधवार को वे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन होल में योजना का शुभारंभ कर रहे थे| सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरदा से आई एक महिला किसान का फॉर्म भी खुद ही भरा| 16 सितंबर को ही मध्यप्रदेश मंत्रीपरिषद ने इस योजना का अनुमोदन किया था| और चार दिन बाद इसे लॉन्च किया गया|
मध्यप्रदेश में शुरू मुख्यमंत्री कृषक योजना-
मध्यप्रदेश में किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| सबसे पहले साल के लिए 10 हजार पम्पों का लक्ष्य है| 3 हॉर्स पॉवर या उससे अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए ही लागू होगा| इसकी लागत का केवल 50% राशि का वहन संबंधित कृषक/कर्षकों के समूह की तरफ से किया जायेगा| शेष 40% राशि का वहन राज्य शासन और 10% राशि का वहन विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से किया जायेगा|
योजना अंतर्गत अधोसरंचना विस्तार का कार्य, समस्त सामग्री सहित विद्युत वितरण कंपनी कराएगी| और साथ ही पंप कनेक्शन के लिए स्थापित लाइन. ट्रांसफार्मर आदि का मेंटेनेंस भी वितरण कंपनी की तरफ से किया जायेगा| यह योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी|
हरदा की किसान का भरा फॉर्म-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ के तहत हरदा जिले की किसान नमिता का ऑनलाइन फार्म भरवाकर औपचारिक शुभारंभ किया।
Benefits of this scheme/इस योजना के फायदे-
- अल्प वरिश से हुए नुकसान की भरपाई होगी
- मुख्यमंत्री ने कहा की अभी कहीं-कहीं अल्प वरिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन चिंता न करें, मुख्यमंत्री ने सर्वे के निर्देश दे दिए है| अगर नुकसान हुआ है, तो उसकी भरपाई भी की जाएगी|
- इस योजना से फसल की बुआई समय से हो सकेगी|