6 October 2023 Current affair in Hindi

6 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 6 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (6 October 2023 current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है

इस वेबसाईट पर आपलो रोजाना Current affair प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नीतियां, केंद्र सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरस्कार, दिन-दिवस, विज्ञानं से संबंधित नवीनतम अपडेट होते रहते है, तो आइये जानते है 6 अक्टूबर (6 October) के Current affair के बारे में विस्तार से जानते है|

6 October Current affair

प्रश्न 1. हाल ही में ‘साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2023’ किसे दिए जाने की घोषणा हुई?

(A) जॉन फोसे

(B) एलिसन बेचडेल

(C) उपरोक्त दोनों

(D) रॉबर्ट बेली

Ans-A

  • जॉन फोसे ने उपन्यासों को एक एसी शैली में लिखा है जिसे ‘फोसे मिनिमलिज्म (Fosse minimalism)’ के नाम से जाना जाता है.
  • इन्होने 4 दशक के साहित्यिक कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक नाटकों के अलावा उपन्यास, निबंध, कविता संग्रह और बच्चो के लिए कई किताबे भी लिखी है
  • यह नोर्वे देश के वाशी है.

प्रश्न 2. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ‘एशियन गेम्स 2023’ में कौन-सा पदक जीता?

(A) Gold

(B) Silver

(C) Bronze

(D) None of these

Ans-A

  • नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड जीता|
  • भारत एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में गोल्ड और सिल्वर दोनों मैडल हासिल किया|
  • नीरज चोपड़ा ने Gold और किशोर कुमार जेना ने Silver जीता|
  • नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास के साथ सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर थ्रो करते हुए एक नाया रिकॉर्ड अपने नाम किया|

प्रश्न 3. हाल ही में ICC ने ‘वर्ल्ड कप 2023’ के लिए ग्लोबल एम्बेसडर किसे बनाया?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) कपिल देव

(C) वीरेंद्र सेहवाग

(D) MS धोनी

Ans-A

  • ICC ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को पुरुष विश्व कप 2023 के लिए ग्लोबल एम्बेसडर बनाया|
  • सचिन तेंदुलकर ने 19 साल की उम्र में पहला वर्ल्ड कप 1992 में खेला था|
  • अभी भी सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है|

प्रश्न 4. अक्टूबर 2023 में RBI का नया एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर किसे बनाया गया?

(A) राहुल नवीन

(B) रघु श्रीनिवासन

(C) वेद प्रकाश सिंह

(D) मुनीश कपूर

Ans-D

  • मुनीश कपूर ने 2012 से 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में कार्य किया|
  • इससे पहले उन्होंने मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सचिव के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने देश की मौद्रिक नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
  • RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई|
  • मुख्यालय- मुंबई, गवर्नर- शक्तिकांत दास

प्रश्न 5. बिहार सरकार ने न्यायिक सेवाओं में EWS के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की?

(A) 5%

(B) 10%

(C) 12%

(D) 15%

Ans-B

  • बिहार सरकार ने न्यायिक सेवाओं में EWS के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की|
  • राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य न्यायिक सेवा, 1951 के दिशानिर्देश में संशोधन को मंजूरी दी है|
  • 10% EWS आरक्षण संबंधी प्रावधान, 103वें संविधान (संशोधन) अधीनियम 2019 के तहत अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन के द्वारा प्रस्तुत किया गया था|

6 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 6. प्रत्येक वर्ष किस महीने को ‘स्तन कैंसर जागरूकता माह’ के रूप में मनाया जाता है?

(A) सितंबर

(B) अक्टूबर

(C) नवम्बर

(D) दिसंबर

Ans-B

  • हर साल अक्टूबर के महीने में 1 से लेकर 31 अक्टूबर को स्तन कैंसर के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिए Breast Cancer Awarencess Month मनाया जाता है|

प्रश्न 7. हाल ही में कहाँ से CRPF महिला बाइक अभियान ‘यशस्विनी’ को हरी झंडी दिखाई गई?

(A) श्रीनगर

(B) नई दिल्ली

(C) बेंगलुरु

(D) शिमला

Ans-A

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने CRPF महिला बाइक अभियान ‘यशस्विनी’ को हरी झंडी दिखाई|
  • CRPF ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से CRPF की महिला बाइकर्स के एक समूह ‘यशस्विनी’ के साथ एक Cross-country Bike Expendion (अभियान) शुरू किया|
  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने लालचौक, श्रीनगर से रैली को हरी झंडी दिखाई|

प्रश्न 8. हाल ही में यूनिसेफ ने भारत में नौकरी के अवसरों के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया?

(A) रोजगार

(B) नौकरी

(C) यूथहब

(D) जॉब्स बाजार

Ans-C

  • यूथहब ऐप भारत में युवाओं, विशेषकर लड़कियों को भविष्य में नौकरी के अवसरों से जोड़ने के लिए UNICEF द्वारा लॉन्च किया गया है|
  • यह मंच, जो एक डिजिटल परिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करता है|
  • UNICEF की स्थापना- 1946, मुख्यालय- न्यूयोर्क, USA

प्रश्न 9. हाल ही में किस कंपनी को अनुसूची B से हटाकर अनुसूची A में अपग्रेड किया गया?

(A) STCL Limited

(B) भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यात निगम

(C) भारतीय नवीकरणीय उर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

(D) A और B दोनों

Ans-C

  • केंद्र सरकार ने IREDA को अनुसूची B से अनुसूची A में अपग्रेड किया|
  • ये नवीकरणीय उर्जा पर केन्द्रित एक प्रमुख हरित वित्तपोषण गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है इसने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के रूप में मिनीरत्न ‘कैटेगरी B’ से मिनीरत्न ‘कैटेगरी A’ का दर्जा हासिल कर लिया है|
  • IREDA की स्थापना-1987, मुख्यालय- नई दिल्ली, महानिदेशक- प्रदीप कुमार दास

प्रश्न 10. हाल ही में किसने ‘टाटा लिटरेचर लाइव’ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता?

(A) CS लक्ष्मी (अम्बाई)

(B) अनंत गोस्वामी

(C) गिरिधर मुरारी

(D) दीपम ठाकुर

Ans-A

  • CS लक्ष्मी ‘अम्बाई’ मशहूर तमिल लेखक है, जो अपने साहित्यिक कार्यों के माध्यम से समाज में महिलाओं की रुढिवादिता की साहसी खोज के लिए जानी जाती है|
  • यह सम्मानित पुरस्कार भारतीय लेखन और साहित्य की दुनिया में निरंतर और उत्कृष्ठ योगदान की मान्यता में प्रस्तुत किया जाता है|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.