4 October Current affair in Hindi

4 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 4 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (4 October 2023 current affair) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है

इस वेबसाईट पर आपलो रोजाना Current affair प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नीतियां, केंद्र सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरस्कार, दिन-दिवस, विज्ञानं से संबंधित नवीनतम अपडेट होते रहते है, तो आइये जानते है 4 अक्टूबर (4 October) के Current affair के बारे में विस्तार से जानते है|

4 October Current affair in Hindi

प्रश्न 1. हाल ही में ‘लचीली शहरी अर्थव्यवस्थाए’ थीम के साथ “विश्व आवास दिवस” कब मनाया गया?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 2 अक्टूबर

(C) 3 अक्टूबर

(D) 4 अक्टूबर

Ans-B

  • विश्व पर्यावास/आवास दिवस हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है|
  • इसकी घोषणा 1985 में हुई इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी|
  • यह दिन पहली बार 1986 में नैरोबी, केन्या में मनाया गया था|
  • इसकी Theme:- Resilient Urban Economics रखी गई|
  • इस वर्ष वैश्विक समारोह का मेजबान देश अजरबैजान है|

प्रश्न 2. मालदीव के नए राष्ट्रपति कौन बने है?

(A) मोहम्मद सोलिह

(B) मोहम्मद मोइज्जू

(C) मोहम्मद अब्बास

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans-B

  • मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव जीता|
  • मालदीव में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुआ इसमें चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू को जीत मिली|
  • इन्होने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह को हराया|
  • मालदीव की राजधानी- माले, मुद्रा- मालदीवियन रुपिया है|

प्रश्न 3. हाल ही में हेवा का इंटरनेशनल होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया?

(A) प्रयागराज

(B) नासिक

(C) उज्जैन

(D) वाराणसी

Ans-D

  • वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया|
  • शिखर सम्मेलन में लीबिया, रूस, ईरान, कनाडा और विभिन्न अन्य देशों से आए अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों का जमावड़ा देखा गया|

प्रश्न 4. विश्व स्तर पर सुंदरवन जलवायु प्रभाव को उजागर करने के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ?

(A) श्रीलंका

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) म्यामांर

Ans-B

  • विश्व स्तर पर सुंदरवन के जलवायु प्रभाव को उजागर करने के लिए भारत-बांग्लादेश एकजुट हुए|
  • यह समझौता कोलकाता में
  • वैश्विक मंचो में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 30 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक COP28 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा|
  • वहीँ पर सुंदरवन की बात उठायी जाएगी|

प्रश्न 5. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अगले 10 वर्षों में एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए कितने डॉलर का कोष ऑनलाइन किया?

(A) $10 Billion

(B) $50 Billion

(C) $100 Billion

(D) $80 Billion

Ans-C

  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अगले दस वर्षों में $100 बिलियन डॉलर का पर्याप्त कोष जारी करेगा|
  • इसका उद्येश्य- बढ़ते संकटों और जलवायु परिवर्तन के अंतनिर्मित मुद्दों को संबोधित करना साथ जी गरीबी को कम करने, स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने और शिक्षा और आजीविका कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जायेगा|
  • ये कोष एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए है|
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना सन-1968 में है, इसका मुख्यालय मनीला फिलीपींस में स्थित है|
  • अभी (ADB) बैंक के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा हैं|

4 October Current affair in Hindi with explanation:

प्रश्न 6. हाल ही में किसने नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लॉको के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया?

(A) नितिन गडकरी

(B) अनुराग ठाकुर

(C) धर्मेन्द्र प्रधान

(D) नरेन्द्र मोदी

Ans-D

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आकांक्षी ब्लॉको के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
  • कहाँ- भारत मंडपम, नई दिल्ली
  • इसमें देश भर से आये लगभग तीन हजार पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि शामिल हुए|

प्रश्न 7. हिमालयी फिल्मोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन कहा किया जा रहा है?

(A) लद्दाख

(B) शिमला

(C) श्रीनगर

(D) अनंतनाग

Ans-A

  • हिमालयी फिल्मोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन लद्दाख में किया गया|
  • महोत्सव का उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में फिल्म निर्माताओं और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना और फिल्म उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है|
  • इसका पहला संस्करण 2021 में हुआ था|
  • इसका पहला संस्करण भी लद्दाख में हुआ था|

प्रश्न 8. हाल ही में ‘पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) के 46वें संस्करण का आयोजन कहां पर किया गया?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) केरल

(D) गुवाहाटी

Ans-B

  • भारत में PATA ट्रैवल मार्ट 2023 के 46वें संस्करण की मेजवानी की|
  • इसको केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जायेगा|
  • यह प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होगा|
  • यह आयोजन दुनिया भर के पर्यटन पेशेवरों और व्यावसायिक हितधारकों को एकजुट करने का वादा करता है|
  • PATA- Pacific Asia Travel Association.

प्रश्न 9. हाल ही में टाटा एडवांस्ड सिस्टम का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया?

(A) बनमाली अग्रवाल

(B) विजय सिंह

(C) अनुज कुमार

(D) बिपिन बिहारी

Ans-A

  • बनमाली अग्रवाल को टाटा अडवांस सिस्टम का चेयरमैन नियुक्त किया गया|
  • उन्होंने विजय सिंह का स्थान लिया है, जो टाटाएडवांस्ड सिस्टम में अपने पद से सेवानिवृत हो गये|
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम आज भारत में रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी मोबिलिटी कंपनी है|
  • यह एक भारतीय एयरोस्पेस विनिर्माण, सैन्य इंजीनियरिंग और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है|

प्रश्न 10. मेडिसिन में वर्ष 2023 का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया जायेगा|

(A) कैटालिन कारिको-डू वीसमैन

(B) स्वंते पाबो

(C) डेविड जुलियस-अड्रेम पटापाउटियन

(D) हार्वे जे, आल्टर-माइकल हाउटन

Ans-A

  • कैटेलिन कैरिको और ड्रू वीसमैन को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है|
  • इन दोनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार कोविड-19 के प्रभावी टीकों से जुड़ी उनकी खोज के लिए दिया गया है|
  • इसके बाद बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को केमिस्ट्री के नोबेल विजेताओं की घोषणा होगी|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.