Large Radish

Q1. मालदीव के नए    राष्ट्रपति कौन बने है?

(A) मोहम्मद सोलिह (B) मोहम्मद मोइज्जू (C) मोहम्मद अब्बास (D) इनमे से कोई नहीं

Ans-B

मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव जीता

Large Radish

Q2. हाल ही में हेवा का इंटरनेशनल होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया?

(A) प्रयागराज (B) नासिक (C) उज्जैन (D) वाराणसी

Ans-D

वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया|

Large Radish

Q3. हाल ही में 'लचीली शहरी अर्थव्यवस्थाए' थीम के साथ "विश्व आवास दिवस" कब मनाया गया?

(A) 1 अक्टूबर (B) 2 अक्टूबर (C) 3 अक्टूबर (D) 4 अक्टूबर

Ans-B

विश्व पर्यावास/आवास दिवस हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है|

Large Radish

Q4. विश्व स्तर पर सुंदरवन जलवायु प्रभाव को उजागर करने के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ?

(A) श्रीलंका (B) बांग्लादेश (C) नेपाल (D) म्यामांर

Ans-B

विश्व स्तर पर सुंदरवन के जलवायु प्रभाव को उजागर करने के लिए भारत-बांग्लादेश एकजुट हुए|

Large Radish

Q5. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अगले 10 वर्षों में एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए कितने डॉलर का कोष ऑनलाइन किया?

(A) $10 Billion (B) $50 Billion (C) $100 Billion (D) $80 Billion

Ans-C

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अगले दस वर्षों में $100 बिलियन डॉलर का पर्याप्त कोष जारी करेगा|

Large Radish

Q6. हाल ही में किसने नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लॉको के लिए 'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया?

(A) नितिन गडकरी (B) अनुराग ठाकुर (C) धर्मेन्द्र प्रधान (D) नरेन्द्र मोदी

Ans-D

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आकांक्षी ब्लॉको के लिए 'संकल्प सप्ताह' नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

Large Radish

Q7. हिमालयी फिल्मोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन कहा किया जा रहा है?

(A) लद्दाख (B) शिमला (C) श्रीनगर (D) अनंतनाग

Ans-A

हिमालयी फिल्मोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन लद्दाख में किया गया|