Use of Ought to & Ought to have in Hindi
दोस्तों इस लेख में हम Ought to और Ought to Have का प्रयोग सीखेंगे . ये दौनो प्रयोग आपको इंग्लिश स्पीकिंग के लिए सीखना वहुत आवश्यक है. Ought to तथा Ought to have का प्रयोग हम नैतिक कर्तव्य का भाव दर्शाने के लिए करते है जैसे कि – आपको बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए , हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए | ऐसे वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए Ought to का प्रयोग करते है |
Use of Ought to in Hindi
पहिचान – इसका प्रयोग ‘चाहिए’ के अर्थ में किया जाता है लेकिन यह नैतिक कर्तव्य को दर्शाता है
जैसे – हमें अपने देश की रक्षा करनी चाहिए |
We ought to defence our country.
Ought to का प्रयोग हम Opinion (राय ) देने के लिए भी करते है
जैसे – आपको सामाजिक दूरी को गंभीरता से लेना चाहिए |
You ought to take social distancing seriously.
सभी subjects से साथ Ought to का प्रयोग करते है |
Translation Rule :
Subject + ought to + v1 + object
- हमें बड़ों का कहना मानना चाहिए – We ought ot obey our elders.
- हमें बच्चो से प्यार करना चाहिए – We ought ot love childern.
- हमें बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए – We ought ot respect elders
- हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए We ought to respect our teachers.
- हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए We ought ot help poors.
Use of Ought to have in Hindi
पहिचान – इसका प्रयोग ‘चाहिए था ‘ अर्थ के लिए किया जाता है लेकिन यह भी नैतिक कर्तव्य को दर्शाता है
जैसे – उसे अपने भाई का सम्मान करना चाहिए था
He ought to have respect his brother.