Bihar Police Constable GK GS in Hindi –
Table of Contents
जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police Constable Exam का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है तो अध्ययन जरूर करें
Bihar Police GS Question Answer –
- राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कौन करते है?
(a) लोकसभा के सदस्य
(b) स्थानीय निकायों के सदस्य
(c) राज्यों के विधान सभाओ के सदस्य
(d) आम सदस्य
2. संविधान अपने नागरिक के कौन-से अधिकार की गारंटी देता है?
(a) समानता का अधिकार
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c) श्रम का अधिकार
(d) शोषण का अधिकार
3. सार्क की वर्तमान में सदस्य संख्या …………. है |
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10
4. महात्मा गाँधी ने कौन-सा पत्रिका शुरू की?
(a) केसरी
(b) नॅशनल
(c) हरिजन
(d) द हिन्दू
5. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) 1971 में दहेज़ निरोध अधिनियम बना
(b) दहेज़ मांगने वालो को न्यूनतम 5 वर्षो की सजा होती है
(c) दहेज़ प्रथा आज भी एक समस्या है
(d) लोगो को जाग्रत करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है
6. भारत में भूदान व ग्रामदान आन्दोलन किसने आरंभ किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) राममनोहर लोहिया
(d) आचार्य विनोबा भावे
7. निम्नलिखित में से कौन-सी संघवाद की विशेषता नहीं है?
(a) सत्ता का विकेंद्रीकरण
(b) केंद्र और राज्य सरकार के बीच सत्ता का बटवारा
(c) स्थानीय सरकारों का अधिक अधिकार देना
(d) सत्ता का केन्द्रीकरण
8. निम्नलिखित में से विधान परिषद् किस राज्य में नहीं है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
9. राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राज्य के मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
10. निम्नलिखित देशो में से किस देश में प्रत्येक्ष लोकतंत्र स्थापित है?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) स्विट्ज़रलैंड
(d) नेपाल
Bihar Police GS GK Practice Set 2023
11. भारत में ‘संपूर्ण क्रांति’ का आरंभ किसने किया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) लाला लाजपत राय
(d) जयप्रकाश नारायण
12. ‘भारतीय जनता पार्टी’की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(a) 1975 ई०
(b) 1977 ई०
(c) 1980 ई०
(d) 1984 ई०
13. ईस्ट इंडिया कम्पनी का भारत में पदार्पण हुआ-
(a) 1600 ई० में
(b) 1700 ई० में
(c) 1650 ई० में
(d) 1900 ई० में
14. सूफी जाने जाते है-
(a) इसाई संत के नाम से
(b) हिन्दू संत के नाम से
(c) मुस्लिम संत के नाम से
(d) बोद्ध संत के नाम से
15. राष्ट्र संघ के निम्नलिखित उद्द्येश्यो में से कौन-सा सही है?
(a) अन्तराष्ट्रीय सहयोग को प्रित्साहन देना
(b) विश्व में शांति-सुरक्षा कायम रखना
(c) शांति भंग करने वाले देशो की सरकार को बर्खास्त करना
(d) शस्त्रीकरण की स्पर्धा का अंत करना
16. सिद्धार्थ ने किस धर्म की स्थापना की?
(a) जैन धर्मं
(b) बौद्ध धर्मं
(c) इसाई धर्मं
(d) इस्लाम धर्मं
17. ‘थियोसोफिकल सोसायटी’ की स्थापना किसने की?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) विवेकानन्द
(c) एनी बेसेंट
(d) बाल गंगाधर तिलक
18. किस घटना को द्वितीय विश्वयुद्ध का ‘ड्रेस रिहर्सल’ कहा जाता है?
(a) जर्मनी का सुदेटेंनलैंड पर दावा
(b) स्पेन का गृहयुद्ध
(c) 1931 का चीन और जापान के बीच युद्ध
(d) 1929-30 का आर्थिक संकट
19. स्वराज पार्टी का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) अहमदाबाद में
(b) इलाहाबाद में
(c) लाहौर में
(d) लखनऊ में
20. किस आन्दोलन के दौरान महात्मा ने असहयोग आन्दोलन का नारा दिया?
(a) चंपारण आन्दोलन
(b) नमक आन्दोलन
(c) खिलाफल आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Bihar Police GS Mock Test –
21. ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ की शुरुआत कब हुई?
(a) 1929 में
(b) 1931 में
(c) 1930 में
(d) 1928 में
22. ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने किस उपनाम ‘सीमांत गाँधी’ था?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) मोहनदास करमचंद्र गाँधी
(c) लाला लाजपत राय
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
23. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रथम विश्वयुद्ध का परिणाम नहीं है?
(a) महान साम्राज्यों का अंत
(b) विश्व के अधिकांश देशो में गणतंत्र की स्थापना
(c) अधिनायकवाद का उदय
(d) राष्ट्र संघ की स्थापना
24. ‘विश्व जल-दिवस’ मनाया जाता है-
(a) 20 मार्च को
(b) 21 मार्च को
(c) 23 मार्च को
(d) 22 मार्च को
25. उपकरण, जो वायुदाब मापन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है-
(a) बैरोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) हेक्टोमीटर
(d) एनोमोमीटर
26. वायुमंडलीय परत, जो सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से हमारी रक्षा करती है, वह है-
(a) ओजोन मण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) क्षोभ मण्डल
(d) आयन मण्डल
27. सरदार सरोवर बांध …………. नदी पर स्थित है|
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) तापी
28. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की प्रतिशत मात्रा है-
(a) 3.12
(b) 0.03
(c) 0.33
(d) 3.0
29. प्रतिविशुवतीय धाराओ की प्रवाह दिशा होती है-
(a) उत्तर से दक्षिण
(b) दक्षिण से उत्तर
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) पश्चिम से पूर्व
30. समान दाब वाले स्थानों से गुजरने वाली काल्पनिक रखायें है-
(a) कन्टूर्स
(b) आइसोथर्म
(c) आइसोबार
(d) आइसोहाईट
Bihar Police GK GS Practice Set-
31. जीव, जो सूर्य के प्रकाश की उपस्थिती में अपना भोजन बनाते है, कहलाते है-
(a) उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) विघटक
(d) परजीवी
32. नदी, जो पूर्व से पश्चिम प्रवाहित नहीं होती है, वह है-
(a) माही
(b) चम्बल
(c) तापी
(d) नर्मदा
33. आद्रता प्रदर्शन की विधि, जिसमे आद्रता को प्रतिशत में प्रदर्शित किया जाता है, वह है-
(a) निरपेक्ष आद्रता
(b) मिश्रण अनुपात
(c) विशिष्ट आद्रता
(d) सापेक्ष आद्रता
34. प्रारंभ में एक अविभाजित स्थलखंड था, वह कहलाता था-
(a) पेंजिया
(b) प्रेयरीज
(c) पिरिनीज
(d) पेंथालसा
35. प्रथ्वी के केंद्र की आरे परतों का क्रमागत विन्यास है-
(a) सिआल, सीमा, निफे
(b) सिआल, निफे, सीमा
(c) सीमा, सिआल, निफे
(d) निफे, सिआल, सीमा
36. प्रदेश जो फल कृषि के लिए प्रसिद्ध है, वह है-
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) टुन्ड्रा प्रदेश
(c) सवाना प्रदेश
(d) टैगा प्रदेश
37. पंचशील का प्रतिपादन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1954 ईo
(b) 1955 ईo
(c) 1956 ईo
(d) 1958 ईo
38. ‘अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है-
(a) 3 मार्च को
(b) 8 मार्च को
(c) 15 अक्टूबर को
(d) 27 फरवरी को
39. भारतीय रुपये का नया प्रतीक चिन्ह ‘₹’ किसने तैयार किया?
(a) आर. के. मोहन
(b) डी उदय. कुमार
(c) आदित्य कश्यप
(d) राजन सिंघानिया
40. रेड क्रोस संस्था के संस्थापक कौन थे?
(a) जीन हेनरी द्युनेंट
(b) मदर टेरेसा
(c) जगदीश चन्द्र बोस
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Final Words:
उम्मीद है की आपको यह Bihar Police Practice Set प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा आपको एग्जाम में इससे काफी सहायता होगी एसे ही और प्रेक्टिस लगाने की लिए हमारी website-digitalstudyhindi.com पर जुड़े रहे