10 October 2023 Current affair in Hindi

10 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 10 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (10 October 2023 current affair) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

10 October 2023 Current affair in Hindi

इस वेबसाईट पर आपलो रोजाना Current affair प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नीतियां, केंद्र सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरस्कार, दिन-दिवस, विज्ञानं से संबंधित नवीनतम अपडेट होते रहते है, तो आइये जानते है 10 अक्टूबर (10 October) के Current affair के बारे में विस्तार से जानते है|

10 October Current affair 2023

प्रश्न 1. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू जी ने कहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन का उद्धघाटन किया?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) केरल

(D) गुवाहाटी

Ans-B

  • Title- अनुसंधान से प्रभाव तक उचित और लचीली कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर (From research to impact: Towards fair and resilient agri-food system)

प्रश्न 2. हाल ही में किस Private अंतरिक्ष एजेंसी ने यूरोप का पहला पूरी तरह से निजी राकेट लॉन्च किया?

(A) Space X

(B) Skyroot

(C) ESA

(D) PLD Space

Ans-D

  • स्पेन के PLD Space ने यूरोप का पहला पूरी तरह से निजी राकेट लॉन्च किया|
  • राकेट का नाम- मिउरा-1 (Miura-1)
  • मई में मिउरा-1 राकेट लॉन्च करने का पहला प्रयास उच्च ऊँचाई वाली हवाओं के कारण छोड़ दिया गया था|

प्रश्न 3. हाल ही में “विश्व कपास दिवस” कब मनाया गया?

(A) 6 October

(B) 7 October

(C) 8 October

(D) 9 October

Ans-B

  • विश्व कपास दिवस 7 अक्टूबर को मनाया गया|
  • कपास दुनिया भर के कई देशों में उगाई जाने वाली एक मूल्यवान फसल है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करती है|

प्रश्न 4. हाल ही में केंद्र सरकार ने स्टेट बैंक के चेयरमैंन दिनेश खारा का कार्यकाल कबतक के लिए बढाया?

(A) July 2024

(B) August 2024

(C) August 2025

(D) July 2025

Ans-B.

  • केंद्र सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल बढाया|
  • उनका कार्यकाल 6 अक्टूबर 2023 को समाप्त को रहा था|

10 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 5. हाल ही में किस आतंकी संगठन द्वारा इजरायल पर अचानक हमला करने के बाद इजरायल ने State of War घोषित किया?

(A) हिजबुल्ला

(B) लश्कर ए तैयबा

(C) मौसाद

(D) हमास

Ans-D

  • आतंकी संघठन हमास ने इजरायल पर अचानक हमला किया|
  • इजरायल ने अपने देश में Emergency की घोषणा करते हुए State of war घोषित किया|

प्रश्न 6. हाल ही में ‘अर्थशाश्त्र का नोबेल पुरस्कार 2023’ किसे दिए जाने की घोषणा हुई?

(A) जॉन फोसे

(B) पियरे एगोस्टिनी

(C) नरगिस मोहम्मदी

(D) क्लाउडिया गोल्डीन

Ans-D

  • क्लाउडिया गोल्डीन को 2023 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया|
  • उन्हें ए पुरस्कार महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों की समझ को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया|
  • गोल्डिन अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की तीसरी महिला है|
  • यह अमेरिका की क्लाउडिया गोल्डिन हावर्ड यूनिवसिर्टी की प्रोफ़ेसर है|

प्रश्न 7. हाल ही में ‘विश्व डाक दिवस कब मनाया गया?

(A) 8 October

(B) 9 October

(C) 10 October

(D) 11 October

Ans-B

  • विश्व डाक दिवस (World Post Day)
  • हर साल 150 से ज्यादा देश अलग-अलग तरीको से विश्व डाक दिवस मानते है|
  • भारत में राष्ट्रीय डाक सप्ताह हर साल 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया जाता है|
  • भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में खोला गया था|

Current affair

प्रश्न 8. चुनाव आयोग ने नवंबर 2023 में निम्न में से किन राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की?

(A) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान एवं तेलंगाना

(C) मिजोरम

(D) उपरोक्त सभी

Ans-D

  • चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया|
  • 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है.
  • मिजोरम- 7 नवंबर, 2023
  • छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर, 2023
  • मध्य प्रदेश- 17 नवंबर, 2023
  • राजस्थान- 23 नवंबर, 2023
  • तेलंगाना- 30 नवंबर, 2023

प्रश्न 9. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर पहला सौर शहर बनेगा?

(A) लखनऊ

(B) कन्नौज

(C) अयोध्या

(D) कानपूर

Ans-C

  • अयोध्या उत्तर प्रदेश का पहला सौर शहर बनेगा|
  • उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरण उर्जा विभाग (UPNEDA) अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कम कर रहा है|
  • NTPC ग्रीन द्वारा सरयू तट पर 40 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा|

प्रश्न 10. हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक “द बुक ऑफ़ लाइफ” के लेखक कौन है?

(A) विवेक अग्निहोत्री

(B) R चितंबरम

(C) शशि थरूर

(D) अनुराग बोहर

Ans-A

  • प्रसिद्धि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लखनऊ में अपनी नवीनतम पुस्तक लॉन्च की|
  • नाम- The Book of Life: My Dance with Buddha for Success

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.