9 October Current affair in Hindi

9 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 9 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (9 October 2023 current affair) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

9 October 2023 Current affair in Hindi

इस वेबसाईट पर आपलो रोजाना Current affair प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नीतियां, केंद्र सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरस्कार, दिन-दिवस, विज्ञानं से संबंधित नवीनतम अपडेट होते रहते है, तो आइये जानते है 9 अक्टूबर (9 October) के Current affair के बारे में विस्तार से जानते है|

9 October 2023 Current affair

प्रश्न 1. 19वें एशियाई खेलो में भारत के 100वां पदक किसने जीता?

(A) Kabaddi Team

(B) Squash Team

(C) Cricket Team

(D) Archery Team

Ans-A

  • भारतीय महिला कबड्डी टीम (रितु नेगी) ने चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड जीता और यह एशियाई खेलों में भारत का 100वां पदक है|
  • पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता है, ईरान को हराकर के|

प्रश्न 2. GST परिषद् ने बाजरा के आटे से बने खाद्य पदार्थों पर GST दरो को 18% से घटाकर कितना कर दिया है?

(A) 12%

(B) 10%

(C) 8%

(D) 5%

Ans-D

  • GST परिषद् की 52 वीं बैठक दिल्ली में हुई उसमे यह फैसला लिया गया की बाजरा के आटे से बना खाद्य पदार्थ पर GST 18%से घटाकर 5% कर दिया गया|

प्रश्न 3. हाल ही में लंच जेल उद्योग के ब्रांड ‘मुक्ति’ का संबंध किससे है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) लद्दाख

(C) बिहार

(D) हिमाचल प्रदेश

Ans- C

प्रश्न 4. हाल ही में सरकारी नोकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण किसने प्रारंभ किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) उत्तराखण्ड

Ans-B

  • मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरियां आरक्षित होंगी, वन विभाग को छोड़कर|
  • महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान नियम, 1997 में संशोधन किया है|
  • मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में घोषणा की कि पुलिस और अन्य सरकारी नौकरियों में 35% रिक्तियां महिलाओं द्वारा भरी जाएंगी|

9 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 5. हाल ही में 19वें एशियाई खेलों में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता?

(A) पारुल चौधरी

(B) विथ्या रामराज

(C) प्रीति पवार

(D) रुबिना यादव

Ans-A

  • भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीता है|
  • यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला स्वर्ण पदक है|

प्रश्न 6. “एशियन गेम्स 2023” में भारत ने कुल कितने मैडल जीते?

(A) 28

(B) 38

(C) 41

(D) 107

Ans-D

  • इस गेम्स का आयोजक-Olympic Council of Asia (OCA)
  • एशियन गेम्स पहली बार भारत में हुए थे|
  • अगला एशियन गेम्स Nagoya, Japan (2026) में होंगे|

प्रश्न 7. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने कितने वर्षों बाद अपना झंडा बदला?

(A) 60 वर्ष

(B) 65 वर्ष

(C) 70 वर्ष

(D) 72 वर्ष

Ans-D

  • भारतीय वायुसेना ने 8 अक्टूबर 2023 को 91वां स्थापना दिवस मनाया|
  • 72 साल बाद वायुसेना को नया फ्लैग भी मिला है, जिसे शानदार तरीके से ड्रोन के जरिये फहराया गया|
  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायुसेना ने शक्ति प्रदर्शन किया|
  • नए झंडे पर राष्ट्रीय चिन्ह के साथ ही अशोक स्तंभ और देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है>
  • अशोक स्तंभ के नीचे एक ईगल है, जिसके पंख फैले हुए नजर आ रहे है.

Current affair

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बिहार की तरह राज्य जाति सर्वेक्षण की घोषणा की?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans-D

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोट ने राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने की घोषणा की|

प्रश्न 9. निम्न में से किस फिल्म ने ‘कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार जीता?

(A) द सर्वाइवर

(B) ब्लू बेटल

(C) जेलर

(D) अंतिम

Ans-A

  • The Survivor ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म पुरस्कार जीता|
  • अभिनेता, निर्माता & निर्देशक- राजथ रजनीकांत|

प्रश्न 10. हाल ही में RBI ने किस योजना के लाभार्थीयों को PIDF योजना में शामिल किया?

(A) PM KISAN योजना

(B) PM विश्वकर्मा योजना

(C) PM लखपती दीदी योजना

(D) PM आवास योजना

Ans-B

  • PIDF- Payment Infrastructure Development fund
  • इससे जमीनी स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में इसके प्रयासों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है|
  • रिजर्व बैंक ने PIDF योजना को 2 साल की अवधि के लिए 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.