14 October 2023 Current affair in Hindi

14 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 14 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (14 October 2023 current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

प्रश्न 1. हाल ही में डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भारत ने किस देश के साथ समझौता किया?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) फ़्रांस

(D) इजरायल

Ans-C

  • डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भारत और फ़्रांस के बीच एक समझौता हुआ|
  • डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में G2G और B2B द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा|
  • इस MoU के तहत सहयोग दोनों प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने की तारीख से शुरू होगा और पाँच वर्षो तक चलेगा|

प्रश्न 2. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने एनिमेटेड सीरिज KTB-‘भारत है हम’ का ट्रेलर लॉन्च किया?

(A) नितिन गडकरी

(B) अनुराग ठाकुर

(C) धर्मेन्द्र प्रधान

(D) निर्मला सीतारमण

Ans-B

  • केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एनिमेटेड सीरीज “KTB-भारत है हम” का ट्रेलर लॉन्च किया|
  • पूरा नाम- “Kris, Trish and Bucketboy – भारत है हम”
  • ये केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और ग्राफिटी स्टूडियो द्वारा निर्मित दो सीजन वाली एक Animated Series है|
  • केन्द्रीय संचार ब्यूरो इस श्रंखला के साथ पहली बार राजस्व (Revenue) अर्जित करेगा|

प्रश्न 3. 21 और 22 अक्टूबर को पहले इंडियन मिलिटरी हेरिटेज फेस्टिवल (IMHF) की मेजबानी कौन करेगा?

(A) Vivekananda International Foundation

(B) United Service Institute of India

(C) South Asia Analysis Group

(D) None of these

Ans-B

  • देश का सबसे पुराना थिंक टैंक USI पहले इंडियन मिलिटरी हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन करेगा|
  • USI- United Service Institution of India
  • Indian Military Heritage Festiva; (IMHF) 2023:
  • संस्करण- पहला
  • आयोजन- 21 और 22 अक्टूबर
  • USI- स्थापना- 1870 में, संस्थापक- कर्नल (बाद में मेजर जनरल) सर चार्ल्स मैकग्रेगर
  • वर्तमान डायरेक्टर- मेजर जनरल बीके शर्मा|

14 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 4. हाल ही में किसने वर्ष 2022-23 के लिए ‘रिफाइनरी में सर्वश्रेष्ठ नवाचार’ पुरस्कार जीता?

(A) Essar Oil

(B) Chennai Petroleum Corporation Limited

(C) Reliance Industries

(D) Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited

Ans-D

  • MRPL ने लगातार दूसरे वर्ष ‘रिफाइनरी में सर्वश्रेष्ठ नवाचार’ पुरस्कार 2022-23 जीता|
  • MRPL- Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited
  • पुरस्कार प्रदानकर्ता- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय|

प्रश्न 5. सरकारी तेल कंपनी ऑइल इंडिया (OIL) अगले वित्त वर्ष 2024-25 में कहाँ से तेल निकलेगी?

(A) अंडमान

(B) लक्षदीप

(C) गोवा

(D) उपरोक्त सभी

Ans-A

  • सरकारी तेल कंपनी ऑइल इंडिया अगले वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआत में अंडमान में तेल निकालने वाली है|
  • ऑइल इंडिया ने नीलामी में यहाँ दो ब्लॉक हासिल किए थे|

प्रश्न 6. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन-सा शहर भारत का पहला वेटलैंड शहर बनेगा?

(A) उदयपुर

(B) हैदराबाद

(C) जयपुर

(D) नागपुर

Ans-A

  • राजस्थान का उदयपुर शहर भारत का पहला वेटलैंड शहर बनेगा|
  • राजस्थान सरकार ने उदयपुर, जिसे ‘झीलों के शहर’ के नाम से भी जाना जाता है, को भारत का पहला वेटलैंड शहर बनाने का लक्ष्य रखा है|
  • रामसर कन्वेंशन, जिसे आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के वेटलैंड पर रामसर कन्वेंशन के रूप में जाना जाता है, विशेष रूप से जलपक्षियों के आवास के रूप में|

Read this: 13 October 2023 Current affair in Hindi

प्रश्न 7. अक्टूबर 2023 में साउथ इंडियन बैंक का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया?

(A) डॉ दिनेश दास

(B) रामास्वामी N

(C) VJ कुरियन

(D) सलीम गंगाधर

Ans-C

  • साउथ इंडियन बैंक ने VJ कुरियन को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया|
  • मौजूदा गैर-कार्यकारी अशंकालिक चेयरमैन सलीम गंगाधर 1 नवंबर, 2023 को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले है|
  • साउथ इंडियन बैंक:
  • स्थापना- 25 जनवरी 1929, मुख्यालय: त्रिशुर, केरल
  • MD&CEO- PR शेषाद्री

Current affair

प्रश्न 8. ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023’ में भारत किस स्थान पर है?

(A) 69वें

(B) 111वें

(C) 107वें

(D) 121वें

Ans-B

  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) 2023:
  • जारीकर्ता- Concern Worldwide और Welt Hunger Hilfe द्वारा
  • 1 – बेलारूस , 2- बोस्निया, 3- हर्जेगोविना
  • भारत की रैंक- 111वें (पिछली बार -107वीं)
  • भारत का समग्र GHI स्कोर 28.7 है, जो देश में भूख की स्थिति को ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत करता है|
  • पाकिस्तान- 102वां, बांग्लादेश- 81वां, नेपाल- 69वां, श्रीलंका- 60वां

प्रश्न 9. कौन-सा अंतरिक्ष यान मानव द्वारा बनाया गया सबसे तेज गति प्राप्त करने वाला ऑब्जेक्ट बना?

  • (A) पार्कर प्रोब
  • (B) चांग ई-5
  • (C) चंद्रयान- 3
  • (D) आदित्य L1
  • Ans-A
  • नासा का पार्कर सोलर प्रोब सबसे तेज मानव निर्मित वस्तु बना|
  • नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने हाल ही में सौर उडान के दौरान 635,266 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त की|
  • इसने सूर्य के 10वें चक्कर के दौरान 586,600 किलोमीटर (364,621) प्रति घंटे के अपने 2021 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया|
  • इसने प्लाज्मा के उज्जवल महासागर के उपर 7.26 मिलियन किलोमीटर की दूरी की सूर्य से रिकॉर्ड निकटता भी हासिल की|

प्रश्न 10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अक्टूबर को कहां पर 9वीं G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मलेन (P20) का उद्वघाटन किया?

  • (A) मुंबई
  • (B)) नई दिल्ली
  • (C) केरल
  • (D) गुवाहाटी
  • Ans-B
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 9वें G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मलेन- P20 का उद्धघाटन किया|
  • Theme- “Parliaments for One Earth, One Familiy, One Future”
  • संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मलेन (P20) कार्यक्रम में G20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की सांसदों के अध्यक्ष शामिल हुए|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.