19 October Jharkhand Current affair in Hindi

19 October 2023 Jharkhand Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 19 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (19 October 2023 Jharkhand current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

प्रश्न 1. झारखंड का कौन-सा जिला मिशन इन्द्रधनुष अभियान को लागू करने में पहले स्थान पर है?

(A) Ranchi

(B) East Singbhum

(C) Simdega

(D) Dhanbad

Ans-B

  • झारखंड में मिशन इन्द्रधनुष अभियान को लागू करने में पूर्वी सिंगभूम जिला पहले स्थान पर है|
  • मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 0-5 वर्ष के बच्चो और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है|

प्रश्न 2. हाल ही में झारखंड के किस जिले के ०3 खिलाडियों चयन वियतनाम में होने वाले “International Asian Yogasan Championship” के लिए हुआ है?

(A) Deoghar

(B) Dhanbad

(C) Ranchi

(D) Bokaro

Ans-A

  • हाल ही में देवघर के 03 खिलाडियों का चयन वियतनाम में होने वाले International Asian Yogasan Championship के लिए किया गया है|
  • फूलकुमारी, गौतम कुमार और विक्रम चौधरी का चयन किया गया है, ए तीनो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे|

प्रश्न 3. किस राज्य में अब Mid-Day-Meal में रागी के लड्डू और हलवा बच्चो को दिया जाएगा?

(A) Jharkhand

(B) Bihar

(C) Assam

(D) Odisha

Ans-A

19 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 4. झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के कितने लोगो को ‘अबुआ आवास योजना’ का लाभ दिया जा सकता है?

  • (A) 0.5 लाख
  • (B) 6.5 लाख
  • (C) 07 लाख
  • (D) 08 लाख
  • Ans-D
  • झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के 08 लाख लोगो को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की योजना बनाई जा रही है|
  • इसके लिए झारखंड सरकार के द्वारा 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे|

प्रश्न 5. झारखंड सरकार के द्वारा इस महीने में राज्य के कितनी शराब बिक्री का लक्ष्य रखा गया है?

  • (A) 389 करोड़
  • (B) 256 करोड़
  • (C) 500 करोड़
  • (D) 386 करोड़
  • Ans- D
  • 18 October 2023 Jharkhand Current Affair in Hindi: आज हम 18अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है

प्रश्न 6. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने ‘अपना चंद्रयान’ नामक वेब पोर्टल लॉन्च किया?

(A) अनुराग ठाकुर

(B) डॉ. जितेन्द्र सिंह

(C) नितिन गडकरी

(D) धर्मेन्द्र प्रधान

Ans-D

  • धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘अपना चंद्रयान’ नामक वेब पोर्टल लॉन्च किया|
  • केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री- धर्मेन्द्र प्रधान
  • ‘अपना चंद्रयान पोर्टल’ में मिशन चंद्रयान-3 पर स्कूल छात्रों के लिए गतिविधि-आधारित सहायता सामग्री जैसे क्विज, पहेलियाँ, Study material आदि है|
  • इसे शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL) के तत्वावधान में NCERT द्वारा विकसित किया गया है|

प्रश्न 7. 27 से 29 अक्टूबर के बीच किस राज्य सरकार द्वारा ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा?

(A) उत्तराखण्ड

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

Ans-B

  • उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिवसीय ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित करेगी|
  • कब- 27 से 29 अक्टूबर
  • कहाँ- इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ
  • उद्देश्य- बाजरा और मोटे अनाजों के उपयोग को बढ़ावा देना|
  • उद्घाटन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Current affair

प्रश्न 8. हाल ही में भारत का कौन-सा एयरपोर्ट विश्व का नंबर वन पंक्चुअल एयरपोर्ट बना?

(A) GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट

(B) चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा

(C) कैम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

(D) इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Ans-C

  • बेंगलुरु का कैम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) विश्व का नंबर वन पंक्चुअल एयरपोर्ट बना|
  • पिछले तीन महीनो से लगातार दुनिया के सबसे समय के पाबंद एयरपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया|
  • रिपोर्ट जारीकर्ता- सीरियम

प्रश्न 9. हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023’ कहाँ पर आयोजित किया गया था?

  • (A) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
  • (B) बर्लिन, जर्मनी
  • (C) केनबरा, ऑस्ट्रेलिया
  • (D) नई दिल्ली, भारत
  • Ans-B
  • विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023 बर्लिन, जर्मनी में आयोजित किया गया|
  • कब- 15 -17 अक्टूबर 2023
  • Theme:- A defining year for global health action

प्रश्न 10. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार भारत कब तक चाँद पर कदम रखने की योजना बना रहा है?

(A) 2030

(B) 2038

(C) 2040

(D) 2050

Ans-C

  • भारत ने 2040 तक पहले भारतीय व्यक्ति को चन्द्रमा पर भेजने का लक्ष्य रखा|
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर 2023 को गगनयान मिशन की प्रगति का आकलन करने और ISRO के भविष्य के मिशन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की|
  • PM मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा कि वे 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने और 2040 तक पहले भारतीय को चन्द्रमा पर भेजने का लक्ष्य रखे|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.