17 October 2023 Current affair in Hindi

17 October 2023 Current Affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 17 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (17 October 2023 current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

प्रश्न 1. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर कितने प्रतिशत हुई?

(A) 15%

(B) 20%

(C) 30%

(D) 37%

Ans-D

  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 37% हुई?
  • रिपोर्ट का नाम- श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23
  • श्रम बल भागीदारी मापने के ‘सामान्य स्थिति’ सिंद्धांत के अनुसार, देश में महिला श्रम बल भागीदारी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है|

प्रश्न 2. हाल ही में किसने इंडो-अमेरिकन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला?

(A) पंकज बोहरा

(B) शिव बजरंग सिंह

(C) VJ कुरियन

(D) प्रदीप नायर

Ans-A

  • पंकज बोहरा ने IACC के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला|
  • IACC- Indo-American Chamber of Commerce
  • IACC, भारत में 14 कार्यालयों और अमेरिका में 27 साझेदार संगठनो वाला 55 साल पुराना उद्योग मंडल है|
  • इसका उद्येश्य भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है|

प्रश्न 3. भारतीय फाइटर जेट्स में लगे विदेशी सिस्टम की विदाई के बाद उनमे कौन-सा स्वदेशी सिस्टम इनस्टॉल किया जायेगा?

(A) अंगद सिस्टम

(B) उत्तम सिस्टम

(C) उपरोक्त दोनों

(D) वीरम सिस्टम

Ans-C

  • भारतीय फाइटर जेट्स में लगे विदेशी सिस्टम की विदाई के बाद उनमे स्वदेशी सिस्टम ‘अंगद’ और ‘उत्तम’ इनस्टॉल किया जायेगा|
  • स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमानों (LCA) को ‘उत्तम’ नामक रडार से सुसज्जित किया जायेगा|
  • इसके अलावा ‘अंगद’ इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट को भी विमानों में इनस्टॉल कराने का फैसला लिया गया है|
  • यह बहुत जल्द LCA Mark-1A विमान के साथ इन्टीग्रेट होने के लिए तैयार हो जायेगा|

17 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 4. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी कौन बने?

(A) सूर्यकुमार यादव

(B) ऋषभ पंत

(C) विराट कोहली

(D) रोहित शर्मा

Ans-D

  • रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी बने|
  • रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़कर 474 पारियों में 562+ छक्के लगाए है|

प्रश्न 5. हाल ही में किस बैंक ने ‘ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड’ लॉन्च किया?

(A) ICICI Bank

(B) YES Bank

(C) SBI Bank

(D) Axis Bank

Ans-B

  • YES बैंक ने ‘ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड’ लॉन्च किया|
  • यस बैंक इस तरह का कार्ड जारी करने वाला देश का पहला बैंक बना है|
  • ONDC- Open Network for Digital Commerce
  • उद्देश्य- भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बदलना|’ग्राहकों को किसी भी ब्रांड और किसी भी विक्रेता से उत्पादों को खरीदने के लिए उपहार कार्ड का उपयोग करने का अधिकार देती है|
  • YES Bnak- स्थापना- 2004, मुख्यालय- मुंबई, MD & CEO- प्रशांत कुमार

प्रश्न 6. हाल ही में ‘विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया गया?

(A) 14 October

(B) 15 October

(C) 16 October

(D) 17 October

Ans-C

  • विश्व खाद्य दिवस (World Food Day)- 16 अक्टूबर
  • उद्देश्य- दुनिया को भुखमरी से बचाना और कुपोषण को दूर करना|
  • Theme- “Water is life, water is food, Leace no one behind”
  • UNFAO- स्थापना- 16 अक्टूबर 1945, मुख्यालय- रोम, इटली

प्रश्न 7. अक्टूबर 2023 में S. जयशंकर प्रसाद ने वियतनाम में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) रविंद्रनाथ टैगोर

(D) डॉ. APJ अब्दुल कलाम

Ans-C

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वियतनाम में रबीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया|
  • कहाँ- बाक निन्ह, वियतनाम
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों को वियतनाम में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है, पुरे देश में पढ़ा और सहारा जाता है|

Current affair

प्रश्न 8. हाल ही में पंजाब के किस गाँव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव का पुरस्कार दिया गया?

(A) सक्कावाली

(B) टूसा

(C) दधी

(D) नवापिंड सरदारां

Ans-D

  • पंजाब के नवापिंड सरदारां गाँव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव 2023 का पुरस्कार मिला|
  • किसके द्वारा- केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय
  • पाँच बहनों ने मिलकर अपने गावं को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव से सम्मानित कराया है|

प्रश्न 9. हाल ही में किसने छात्रो के लिए “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” शुरू किया?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) पर्यटन मंत्रालय

(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(D) स्वास्थ्य मंत्रालय

Ans-A

  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वन नेशन न स्टूडेंट ID कार्ड लॉन्च किया|
  • शिक्षा मंत्रालय ने छात्रो के लिए One Natioan One Student ID Card इसे APAAR ID कार्ड कार्यक्रम के नाम से भी जाना जाता है|
  • APAAR- Automated Permanent Academic Account Registry
  • उद्देश्य- छात्रो के लिए डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट सहित शैक्षणिक डेटा को डिजिटल रूप से केंद्रीकृत करना|

प्रश्न 10. अक्टूबर 2023 में किसने IREDA के वित्त निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला?

(A) गोकुल सुब्रमण्यम

(B) BK मोहंती

(C) शशिधर सिन्हा

(D) शैलेश गुप्ता

Ans-B

  • बी के मोहंती ने IREDA में वित्त निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला|
  • IREDA- Indian Renewable Energy Development Agency Limited.
  • कार्यकाल- 5 साल

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read:-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.