Past Continuous Tense in Hindi with Examples
Table of Contents
- Past Continuous Tense के वाक्यो के अंत मे ‘रहा था’ ,’रही थी’ , ‘रहे थे आदि शब्द पाए जाते है.
- ऐसे वाक्यों में काम का जारी रहना भूतकाल में पाया जाता है।
रहा था’ ,’रही थी’ , ‘रहे थे
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First Person | मैं खेल रहा था । I was playing. | हम खेल रहे थे । We were playing |
Second Person | तुम सो रहे थे । You were sleeping. | |
Third Person | वह गाय खरीद रहा था । He was buying a cow. | वे गाय खरीद रहे थे । They were buying a cow. |
मैं खाना खा रहा था। – I was eating the food.
मीना सो रही थी। – Meena was sleeping.
वह पढ़ रहा था। – He was reading
क्या सुरेश नहा रहा था। – Was Suresh bathing.
STRUCTURE :
Affirmative Sentences (सकरात्मक वाक्य )
Rule 1- He, she, it, I और सभी एक वचन कर्ता के साथ was लगाकर verb के first form के अंत में ing लगाते है। Rule 2 – You, we, they और बहुवचन कर्ता (Subject ) के साथ were का प्रयोग कर verb की first form में ing जोड़ देते है ।
⇒ Sub + was / were + verb में ing + obj Examples :
- मैं अपनी किताब पढ़ रहा था।
I was learning my book. - वे मेरे नौकर को बुला रहे थे।
They were calling my servant. - हम अपना पाठ याद कर रहे थे।
We were learning our lesson. - मैं गहरी नींद में सो रहा था।
I was sleeping soundly. - राम दीवार से कूद रहा था।
Ram was jumping from the wall. - मैं स्कूल जा रहा था।
I was going to school.
Negative Sentences in Past Continuous Tense ( नकारात्मक वाक्य )
Rule 3 – Negative Sentences में was / were के बाद not लगा देते है ।
⇒ Sub + was / were + not + verb में ing+ obj
Example :
- मैं अपनी किताब नही पड़ रहा था।
I was not reading my book. - वे मेरे नौकर को नही बुला रहे थे।
They were not calling my servant. - मैं गहरी नींद में नही सो रहा था।
I was not sleeping soundly. - राम दीवार से नही कूद रहा था।
Ram was not jumping from the wall. - मैं स्कूल नही जा रहा था।
I was not going to school. - दोनों भाई बाजार से से मिठाई नही खरीद रहे थे।
Both brothers was not buying sweet in market.
Interrogative Sentences in Past Continuous Tense ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Rule 4- Interrogative Sentences में was या were कर्ता (Subject) से पहले लगाते है और verb में ing जोड़ देते है ।
⇒ Was / were + sub +(not) + verb में ing + obj Example :
- क्या वह अपना पाठ याद कर रहा था ?
Was he learning his lesson? - क्या वे मेरे नौकर को बुला रहे थे ?
Were they calling my servant? - क्या हम बाजार जा रहे थे ?
Were we going to market? - क्या मैं तुम्हारे साथ नही जा रहा था ?
Was I not going with you? - क्या राम दीवार से नही कूद रहा था ?
Was Ram not jumping from the wall? - क्या वे लड़के शोर नही मचा रहे थे ?
Were they boys not making a noise?
4. Double Interrogative Sentences
Rule 5 – यदि वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द जैसे – ‘क्या ‘,’क्यों ‘ , ‘कब ‘,’कैसे ,’कहाँ ‘ आदि हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी लगाकर फिर was / were लगाते है ।
⇒ Why / when / how etc. + Was / were + Sub +(not) + verb में ing + obj + ?
Example :
- वे मेरे नौकर को क्यो बुला रहे थे ?
Why were they calling my servant? - तुम कहाँ जा रहे थे?
Where were you going? - राम कब दीवार से कूद रहा था ?
When was Ram jumping from the wall? - वह अपना पाठ क्यों नही याद कर रहा था ?
Why was he not learning his lesson? - वह कमरे में क्या कर रहा था ?
What was he doing in the room? - किसान अपना खेत क्यों नही जोत रहा था?
Why was the farmer not plowing in the field?
Past Continuous Tense Affirmative Sentences Examples In Hindi
- मैं खाना बना रही थी।
- तुम स्नान कर रहे थी।
- सीता एक मधुर गीत गा रही थी।
- रोहन अपने घर जा रहा था।
- मैं गहरी नींद में सो रहा था।
- राजा जंगल में शिकार कर रहा था।
- वह दीवार से कूदने की कोशिश कर रहा था।
- वह एक कप चाय ला रही थी।
- हम तुम्हारे घर आ रहे थे ।
- धोबी गंदे कपडे धो रहा था।
English Translation –
- I was cooking
- You were taking a bath.
- Sita was singing a melodious song.
- Rohan was going to his house.
- I was fast asleep.
- The king was hunting in the forest.
- He was trying to jump through the wall.
- She was bringing a cup of tea.
- We were coming to your house.
- The washerman was washing dirty clothes.
Past Continuous Tense Negative Sentences Examples in Hindi
- हम बाजार नहीं जा रहे थी।
- हम मेज पर नहीं सो रहे थे।
- वे घर नहीं जा रहे थे।
- तुम फुटवाल नहीं खेल रहे थी।
- माँ खाना नहीं पका रहीं थी।
- तुम आज स्कूल नहीं जा रहे थी।
- गाय घास नहीं चर रही थी।
- राम मैदान में नहीं खेल रहा था।
- वे बाजार नहीं जा रहे थी।
- मै पुस्तक नहीं पढ़ रहा था।
English Translation
- We were not going to the market.
- We were not sleeping on the table.
- They were not going to home.
- You were not playing football.
- Mother was not cooking.
- You were not going to school today.
- The cow was not grazing the grass.
- Ram was not playing in the field.
- She was not going to the market.
- I was not reading the book.
Past Continuous Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi
- क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे थे?
- क्या कमला गाना नहीं गा रही थी?
- क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था?
- क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं खेल रहा था?
- क्या वह घर नहीं जा रहा था ?
- वह कमरे में क्या कर रहा था ?
- तुम कहाँ जा रहे थे ?
- किसान अपना खेत क्यों नहीं जोत रहा था ?
- मैदान में कौन खेल रहा था ?
- तुम कल इस समय क्या कर रहे थी ?
English Translation –
- Were you not going to school today?
- Was Kamala not singing a song?
- Was Mohan abusing his servant?
- Was I not playing with you?
- Was he not going home?
- What was he doing in the room?
- Where were you going?
- Why was the farmer not plowing his field?
- Who was playing on the field?
- What were you doing yesterday?
Exercise 1.0
Affirmative Sentences Exercise
- सीता खाना बना रही थी।
- मोहन स्कूल जा रहा था
- अजय नाश्ता कर रहा था ।
- सुनील अपना पाठ याद कर रहा था ।
- मैं जा रहा था।
- मैं दूध पी रहा था।
- वहां बारिश हो रही थी।
- वह पढ़ रही थी।
- तुम क्रिकेट मैच खेल रहे थी ।
- हम गाना गा रहे थी।
- तुम अपना होमवर्क कर रहे थी।
- हम बोल रहे थे।
- तुम तैर रहे थे।
- राहुल कार चला रहा था।
- मैं सो रहा था।
Negative Sentences Exercise
- तुम स्कूल नहीं जा रहे थे।
- मैं सो नहीं रहा था।
- राहुल अपना होमवर्क नहीं कर रहा था।
- वह पुस्तक नहीं पढ़ रहा था।
- लड़के स्नान नहीं कर रहे थी।
- वह बाजार से नहीं आ रहा था।
- वे हिंदी नहीं बोल रहे थी।
- वह खाना नहीं खा रहा था।
- सोहन कार नहीं चला रहा था।
- अजय नाश्ता नहीं कर रहा था।
- वहां बारिश नहीं हो रही थी।
- हम बोल नहीं रहे थे।
- हम गाना नहीं गा रहे थे।
- वह लाईब्रेरी में नहीं पढ़ रहा था।
- शिक्षिका विद्यार्थियों को दंड नहीं दे रही थी।
Interrogative & Double Interrogative Sentences Exercise
- क्या वह दुनिया भर में यात्रा कर रहा था?
- क्या तुम झूठ बोल रहे थे?
- क्या वह पढ़ रही थी?
- क्या वे हिंदी नहीं बोल रहे थी ?
- क्या तुम नहीं तैर रहे थी ?
- क्या वह खाना नहीं बना रही थी ?
- क्या आप सच नहीं बोल रहे थे ?
- क्या नौकर बाजार से सब्जी नहीं ला रहा था ?
- क्या ये लड़के पतंग नहीं उड़ा रहे थे ?
- क्या चपरासी घंटी बजा रहा था ?
- तुम कहाँ जा रहे थी ?
- वह तुमसे क्या कह रहा था ?
- वह लड़की इतनी देर से तुमसे क्या कह रही थी ?
- खाना कौन नहीं खा रहा था ?
- बच्चे ताली क्यों नहीं बजा रहे थे ?
➤ Present Continuous Tense In Hindi
➤ Present Perfect Tense In Hindi
➤ Present Perfect Continuous Tense In Hindi’
➤ Past Indefinite Tense In Hindi (Simple Past )
➤ Past Continuous Tense In Hindi
➤ Past Perfect Tense In Hindi
➤ Past Perfect Continuous Tense In Hindi
➤ Future Indefinite Tense In Hindi
➤ Future Continuous Tense In Hindi
➤ Future Perfect Tense In Hindi
➤Future Perfect Continuous Tense In Hindi
Also Read-
plz send pdf
please give ँme pdf
Please add v1form + ing in negative statement
Thanks for talk about our typing mistake . i really appreciate you .