Planets Name in Hindi-English | ग्रहों के नाम हिंदी -इंग्लिश में

आज इस पोस्ट में हम Planets Name in Hindi and English ग्रहों के नाम , सौरमंडल क्या है , सौरमंडल में कितने ग्रह है आदि सीखेंगे. और मै आपको planets के नाम बताऊंगा जो अभी तक गिने जा चुके है.

अगर आप नहीं जानते कि सौरमंडल क्या है , ग्रह क्या होते है और सौरमंडल में कितने ग्रह है तथा इन ग्रहों के नाम हिंदी तथा अंग्रेजी ( Planets name in Hindi-English) में क्या कहते है? तो आज आप ये सभी सीख जायेंगे.

हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है . पहले 9 ग्रह हुआ करते थे परन्तु 9 ग्रहों में से 1 ग्रह प्लूटो ( Pluto ) को ग्रहों की श्रेणी में निकलकर बोने ग्रहों की श्रेणी में डाल दिया गया है. इसलिए वर्तमान में कुल 8 ग्रह ही है .

ये 8 ग्रह है – बुध, शुक्र, प्रथ्वी , मंगल , वृहस्पति , शनी , अरुण, वरुण . इन सभी ग्रहों के बारे में आज हम हिंदी तथा अंग्रेजी में विस्तार से जानेंगे .

Planets name in hindi with photo
8 planets name in hindi

Planets Name in Hindi and English ( ग्रहों के नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में )

No.


Image


Planet Name English


Planet Name Hindi


1.


  mercury planet name in hindi

Mercury (मर्करी)


 


बुध (Budh)


2.


 venus planet name in hindi

Venus (वेनस)


शुक्र (Shukra)


3.


  earth planet

Earth (अर्थ)


पृथ्वी (Prithvi)


4.


  mars planet name in hindi

Mars (मार्स)


मंगल (Mangal)


5.


 Jupiter planet name in hindi

Jupiter (जुपिटर)


बृहस्पति  (Brahspati)


6.


 Saturn planet name in hindi

Saturn (सैटर्न)


शनि (Shani)


7.


 Uranus planet name in hindi

Uranus (युरेनस)


अरुण (Arun)


8.


 neptune planet name in hindi

Neptune (नेप्‍च्‍यून)


वरुण (Varun)


ये सभी planets name in hindi in order में दिए गये है अर्थात सूर्य से दुरी के अनुसार इनका क्रम तय किया है जैसे – बुध ( Mercury) ग्रह सूर्य से सबसे निकट है इसलिए उसे प्रथम स्थान पर रखा गया है जबकि वरुण ( Neptune) ग्रह सूर्य से सबसे अधिक दूर है इसलिए उसे ग्रहों की सूची में सबसे अंत में रखा गया है. अभी हम ग्रहों की सूर्य से दुरी तथा वह कितने दिन में सूर्य की परिक्रमा करता है इन सभी भी के बारे में भी जानेंगे .

सौरमंडल क्या है?. (What is Solar System in Hindi)

solar system
What is Solar System in Hindi

सूर्य के चारो और चक्कर लगाने वाले ग्रहों , उपग्रहों , बोने ग्रहों ,क्षुद्रग्रह, उल्कापिंडों , धूमकेतों तथा अन्य आकाशीय पिंडो के समूह या परिवार को ही सौरमंडल या Solar System कहते है. सौर मंडल का मुखिया सूर्य को माना जाता है तथा सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते है. लेकिन सूर्य कोई ग्रह नहीं वल्कि यह एक तारा है .

सौरमंडल में सूर्य तथा वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा एक दुसरे से बंधे होते है

  • सौरमंडल में सूर्य , ग्रह , उपग्रह , उल्कापिंड , क्षुद्रग्रह व उल्कापिंड आते है .
  • सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर-परिवार के लिए ऊर्जा व प्रकाश का स्त्रोत है.
  • हमारे सौरमंडल में 8 ग्रह है

ग्रह क्या है ? ( What is Planets in Hindi-English)

ग्रह उन खगोलीय पिंडो को कहा जाता है जो एक निश्चित मार्ग पर सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते है.इनमे पर्याप्त मात्रा में गुरुत्वाकर्षण बल मौजूद होता है.

सूर्य से ग्रहों की दूरी का क्रम – बुध, शुक्र, प्रथ्वी , मंगल , वृहस्पति , शनी , अरुण, वरुण है

सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है .-

1.बुध ( Mercury)

mercury planet name in hindi

Mercury planet name in Hindi: बुध ग्रह को अंग्रजी में Mercury कहते है .

  • यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह तथा सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है।
  • बुध ( Mercury) सूर्य की परिक्रमा केवल 88 दिन में पूरी करता है. अन्य ग्रहों के मुकाबले सबसे कम समय में ।
  • बुध ( Mercury) ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है।
  • बुध ( Mercury) हमारी प्रथ्वी से आकार में 18 गुना छोटा है।
  • इस ग्रह पर वायुमंडल न होने के कारण इस पर जीवन संभव नहीं है।
  • बुध( Mercury) ग्रह पर दिन का तापमान 427°C तथा रात का तापमान – 173°C  होता है।
  • बुध तकरीबन 70% धातु व 30% सिलिकेट पदार्थ का बना है।

2.शुक्र ( Venus)

  • यह सौरमंडल का सबसे गर्म तथा सबसे चमकीला ग्रह है।
  • शुक्र को सूर्य की परिक्रमा करने में 225 दिन लगते है।
  • इस ग्रह का तापमान लगभग 500° सेंटीग्रेड है।
  • शुक्र प्रथ्वी के सबसे निकट का ग्रह है ।
  • शुक्र ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है।
  • इस ग्रह को साँझ का तारा या भोर का तारा भी कहते है।
  • शुक्र अन्य ग्रहों की विपरीत दिशा में पूरब से पश्चिम की ओर सूर्य की परिक्रमा करता है इसलिए सूर्योदय पश्चिम में तथा सूर्यास्त पूरब दिशा में होता है।

3. पृथ्वी ( Earth )

  • सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है जहाँ पर जीवन है।
  • सूर्य से दूरी पर यह तीसरे स्थान पर है।
  • पृथ्वी पर जल की उपस्थित होने के कारण यह अन्तरिक्ष से नीली दिखाई देती है इसलिए हम पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहते है।
  • पृथ्वी पर 71% भाग में जल तथा 29% स्थलीय है।
  • पृथ्वी का एक प्राक्रतिक उपग्रह है जिसे हम चन्द्रमा ( Moon) कहते है।
  • सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुँचने में 8 मिनट 18 सेकंड्स लगते है
  • पृथ्वी पूर्व से पश्चिम अपने अक्ष पर 1610 Km/h की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकंड में एक पूरा चक्कर लगाती है।
  • पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा दीर्घवृत्ताकार पथ पर 29.72 km/second की चाल से 365 दिन 6 घंटे में पूरा करती है।
  • सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है।

4. मंगल ( Mars)

  • मंगल को लाल गृह ( Red Planet) भी कहते है. मंगल का लाल रंग उस पर मौजूद आयरन ऑक्साइड की अधिक मात्रा के कारण है।
  • मंगल ग्रह अपनी धुरी पर पृथ्वी के सामान 24 घन्टे 6 मिनट में एक चक्कर लगाता है।
  • यह सूर्य की एक परिक्रमा 687 दिन में पूरी करता है ।
  • मंगल ग्रह के दो उपग्रह है जिनका नाम – फोबोस और डीमोस है।
  • इस ग्रह के वायुमंडल में 95% कार्बनडाई-ऑक्साइड , 2-3% नाइट्रोजन तथा 2% आर्गन गैस है।

5.बृहस्पति ( Jupiter)

  • बृहस्पति आकर की द्रष्टि से सौरमंडल का सबसे बड़ा गृह है तथा सूर्य से दूरी के क्रम में पांचवा स्थान है.
  • बृहस्पति ग्रह पृथ्वी की तुलना में लगभग 1300 गुना अधिक बड़ा है.
  • यह गृह अपनी धुरी पर सबसे तेज घूमता है , यह तकरीबन 9 घंटे 5 मिनट में अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा कर लेता है
  • बृहस्पति ( Jupiter) सूर्य की परिक्रमा लगभग 11 वर्ष 9 महीने में पूरी करता है
  • बृहस्पति के लगभग 79 उपग्रह(Sub-Planet) है जिनमे से गैनीमीड नाम का उपग्रह सबसे बड़ा है
  • इस गृह के वायुमंडल में हाइड्रोजन और हीलियम बहुत अधिक मात्रा में है

6.शनि ( Saturn)

  • शनि सूर्य से दूरी के क्रम में 6वां गृह है तथा बृहस्पति( Jupiter) ग्रह के बाद आकर में सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा गृह है
  • यह ग्रह पीले रंग का है तथा इसके चारों ओर एक छल्ला ( वलय ) पाया जाता है . जो इसकी मुख्य पहचान है.
  • यह ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा 29 वर्षों में करता है
  • अबतक शनि के 82 उपग्रहों का पता लगाया जा चुका है. टाइटन (Titan ) इसका सबसे बड़ा उपग्रह है.
  • शनि ग्रह को लाल दानव भी कहा जाता है.
  • इसका घनत्व पृथ्वी से लगभग 30 गुना कम है .

7. अरुण ( Uranus) – planet name in Hindi

  • यह ग्रह आकर में सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा गृह है तथा सूर्य से दूरी के क्रम में सातवाँ(7th) स्थान पर है .
  • अरुण ग्रह शुक्र (Venus) की तरह पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है.
  • यह अपनी धुरी पर लगभग 10 से 25 घन्टों में एक चक्कर पूरा कर लेता है .
  • यह सूर्य की एक परिक्रमा 84 वर्ष में पूरी करता है.
  • अरुण ग्रह में भी शनि की तरह चारो ओर छल्ला ( वलय ) पाए जाते है , जिनके नाम – अल्फ़ा ,बीटा , गामा ,डेल्टा एवं इप्सिलौन है .
  • इसे बिना दूरबीन या किसी अन्य उपकरण के बिना देखना संभव नहीं है जबकि यह आकार में पृथ्वी से चार गुना अधिक बड़ा है

8. वरुण (Neptune)- planet name in Hindi

  • यह सूर्य से सबसे दूर 8वें स्थान पर स्थित है.
  • इस ग्रह की खोज 1846 ई.में जॉन गाले ने की थी .
  • वरुण (Neptune) ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा 166 वर्ष में पूरी करता है .
  • इसके 14 उपग्रह ( Moon ) है जिनमें ट्राईटन एवं नेरिड प्रमुख है.
  • इसके वायुमंडल में अमोनिया , हाइड्रोजन , मीथेन , नाइट्रोजन गैस के अधिक होने के कारण यह नीले रंग का दिखाई देता है .

प्रश्न- क्षुद्रग्रह ( Asteroid) किसे कहते है ?

उत्तर- मगल और वृहस्पति गृह के बीच स्थित बहुत सारे अनगिनत सूक्ष्म पिंडों को क्षुद्रग्रह कहते है

प्रश्न- उल्का पिंड (Meteorite) किसे कहते है

उत्तर – उल्का पिंड धुल और गैस के पिंड होते है जो पृथ्वी से निकट पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित होकर गतिमान हो जाते है और स्वम् चमकने लगते है ऐसे पिंडो को हम उल्का पिंड या Meteorite कहते है .

Read Also :

Conclusion:

उम्मीद है आपको Planets Name in Hindi and English ( Graho ke naam ) तथा सौरमंडल (Solar System ) के बारे में अच्छे से समझ आ गया है. हमने इस पोस्ट में आपको Planets name with Photo के साथ समझाने का अपना पूरा प्रयास किया है.

यदि आपको Graho ke Naam ( Planets Name in Hindi-English) पर कोई सवाल या समस्या है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.

1 thought on “Planets Name in Hindi-English | ग्रहों के नाम हिंदी -इंग्लिश में”

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.