29 October 2023 Current affair in Hindi : करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल

29 October 2023 Current affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 29 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (29 October 2023 current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

प्रश्न 1. अक्टूबर 2023 में भारतीय सेना द्वारा कहां पर ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ आयोजित किया गया?

(A) हैदराबाद

(B) बेंगलुरु

(C) मुंबई

(D) नई दिल्ली

Ans-D

  • भारतीय सेना द्वारा नई दिल्ली में ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ आयोजित किया गया|
  • कहाँ- मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली
  • अध्यक्षता- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे
  • ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ का आयोजन भारतीय सेना द्वारा सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (CLAWS) के साथ साझेदारी में किया जा रहा है|

प्रश्न 2. हाल ही में रॉबर्ट फिको को कौन-सी वीं बार स्लोवाकिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?

(A) दूसरी बार

(B) तीसरी बार

(C) चौथी बार

(D) पाँचवी बार

Ans-C

  • रॉबर्ट फिको चौथी बार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने|
  • सितंबर 2023 चुनाव में 22.94 प्रतिशत वोटो के साथ उनकी पार्टी SMER ने जीत दर्ज की थी|
  • SMER पार्टी ने हलास और अति-राष्ट्रवादी स्लोवाक नेशनल पार्टी (SNS) के साथ गठबंधन सरकार बनाई है|

29 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ लॉन्च किया?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans-D

  • राजस्थान सरकार ने ‘iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ लॉन्च किया|
  • ‘iStart Talent Connect पोर्टल’ को नौकरी प्रदाताओं और नौकरी चाहने वालों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक उपयोगकर्ता-अनुकूल मंच के रूप में विकसित किया गया है|
  • iStart पहल 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से राज्य में 29,000 से अधिक नौकरियां पैदा करने में सहायक रही है|

प्रश्न 4. पश्चिम बंगाल के किस टीचर ने ‘वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023’ में नामांकन प्राप्त किया?

(A) दीप नारायण नायक

(B) शांता थोतम

(C) अनिरुद्ध सेन

(D) डॉ. जोयिता गुप्ता

Ans-A

  • पश्चिम बंगाल के शिक्षक दीप नारायण नायक ने प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए शीर्ष 10 फाइनलिस्टो में से एक के रूप में स्थान प्राप्त किया है|
  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, यूनेस्को और दुबई केयर्स के सहयोग से यूके स्थित वर्की फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है|

Current affair

प्रश्न 5. हाल ही में WHO ने किसे अपनी टीबी सलाहकार समूह में नियुक्त किया?

(A) अशोक मल्होत्रा

(B) जतिन परांजपे

(C) अमोल मजूमदार

(D) सारंग देव

Ans-D

  • प्रोफ़ेसर सारंग देव को WHO ने अपने TB सलाहकार समूह में नियुक्त किया|
  • प्रोफेसर सारंग देव को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तपेदिक के लिए रणनीति और तकनीकी सलाहकार समूह (STAG) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है|
  • यह नियुक्ति, विशेषकर भारत में तपेदिक (TB) के खिलाफ लड़ाई में उनकी असाधारण विशेषज्ञता और योगदान को दर्शाती है|

प्रश्न 6. हाल ही में आयोजित ‘एशियन पैरा गेम्स 2023’ में भारत ने कुल कितना स्वर्ण पदक जीता?

(A) 29

(B) 31

(C) 51

(D) 111

Ans-D

प्रश्न 7. हाल ही में सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर को किस देश का नया राजा चुना गया?

(A) ओमान

(B) क़तर

(C) बहरीन

(D) मलेशिया

Ans-D

  • सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर को मलेशिया का नया राजा चुना गया|
  • अगले साल 31 जनवरी को निवर्तमान राजा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 17वें राजा के रूप में शपथ दिलाई जाएगी|

Daily Current affair

प्रश्न 8. हाल ही में भारतीय सेना की पहली वर्टिकल विंड टनल का उद्वाटन किस राज्य में किया गया?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans-A

  • हिमाचल प्रदेश के विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में सेना की पहली ‘वर्टिकल विंड टनल’ स्थापित की गई|
  • उद्वाटन- सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
  • ये सैन्य प्रशिक्षुओं को हवा में और पेराशूट खोलने के दौरान Free-fall स्थितियों के अभ्यस्त होने में सहायता करेगा|

प्रश्न 9. निम्न में से किस राज्य में वार्षिक उत्सव ‘मेरा हौन्चोंगबा’ मनाया जायेगा?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) गोवा

(D) मणिपुर

Ans-D

  • मणिपुर के इंफाल में मेरा हौन्चोंगबा महोत्सव मनाया गया|
  • यह उत्सव राज्य की पहाड़ी जनजातियों और घाटी के लोगो के बीच संबंधो को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए आयोजित किया जाता है|

प्रश्न 10. हाल ही में कौन-सा हेरिकेन मेक्सिको के दक्षिणी तट से टकराया?

(A) हिन्नामजोर

(B) ओटिस

(C) दिक्सम

(D) प्रोबाहो

Ans-B

  • हेरिकेन ओटिस मेक्सिको के दक्षिणी तट से टकराया|
  • यह 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाला श्रेणी 5 का तूफान है|
  • ओटिस मैक्सिको के प्रशांत तट पर आने वाला सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान है|
  • अमेरिकी महाद्वीप में चक्रवात को ‘हेरिकेन’ कहा जाता है|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.