30 October 2023 Current affair in Hindi: करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल

30 October 2023 Current affair in Hindi: नमस्कार विद्यार्थियों, आज हम 30 अक्टूबर 2023 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का लेख के द्वारा पढने वाले है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा|

SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है सभी करंट अफेयर्स (30 October 2023 Current affair in Hindi) के प्रश्न बहुत ही मत्वपूर्ण है|

प्रश्न 1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई-बाजार’ लॉन्च किया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) गोवा

(D) मणिपुर

Ans-C

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘स्वयंपूर्ण ई-बाजार’ पोर्टल लॉन्च किया|
  • ‘स्वयंपूर्ण ई-बाजार’ स्वयं सहायता समूहों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म है|
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी|

प्रश्न 2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रकूट के तुलसी पीठ में किस पुस्तक का विमोचन किया?

(A) अष्टाध्यायी भाष्य

(B) रामानंदाचार्य चरितम

(C) भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला

(D) उपरोक्त सभी

Ans-D

  • PM मोदी ने चित्रकूट के तुलसी पीठ में तीन पुस्तकों का विमोचन किया|
  • तीन पुस्तकों- ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’
  • अष्टाध्यायी भारत की भाषाविज्ञान भारत की बौद्धिकता और हमारी शोध संस्कृति का हजारों वर्ष पुराना ग्रन्थ है|

30 October 2023 Current affair in Hindi with explanation

प्रश्न 3. फ्रांस द्वारा किस भारतीय अभिनेत्री को ‘शेवेलियर डांस ल’ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा?

(A) श्रुति हसन

(B) आलिया भट्ट

(C) ऋचा चड्डा

(D) प्रियंका चोपड़ा

Ans-C

  • अभिनेत्री ऋचा चड्डा को फ्रांस सरकार की और से यह अवार्ड किया जायेगा|
  • यह अवार्ड कला के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जायेगा|

प्रश्न 4. हाल ही में ‘योर विंडो टू द वर्ल्ड’ थीम के साथ 27 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया गया?

(A) विश्व द्रश्य-श्रव्य विरासत दिवस

(B) संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

(C) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans-A

  • विश्व द्रश्य-श्रव्य विरासत दिवस (World Audiovisual Heritage Day): 27 October
  • Theme- Your Window to the World
  • यह रिकॉर्ड किए गए ध्वनी और द्रश्य-श्रव्य दस्तावेजों के महत्त्व और संरक्षण जोखिमो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है|
  • शुरुआत- 2005 (यूनेस्को द्वारा)

प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कब ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की?

(A) 1 नवंबर

(B) 10 नवंबर

(C) 15 नवंबर

(D) 21 नवंबर

Ans-C

  • प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू करेंगे|
  • 15 नवंबर को आदिवासी स्वाधीनता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती होती है|
  • यह यात्रा 2500 से अधिक IEC वैन के साथ 14 हजार से ज्यादा स्थानों पर ढाई लाख ग्राम पंचायतों और 3700 शहरी स्थानीय निकाय को कवर करेगी|

प्रश्न 6. हाल ही में PM नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में भारतीय मोबाइल कांग्रेस के किस संस्करण का उद्वाटन किया?

(A) 6th

(B) 7th

(C) 8th

(D) 9th

Ans-B

  • PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्वाटन किया|
  • कहाँ- भारत मंडपम. नई दिल्ली
  • आयोजन- 27 अक्टूबर- 29 अक्टूबर
  • कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को 100 5G यूज केस लैब्स का पुरस्कार दिए|

Current affair

प्रश्न 7. हाल ही में भारतीय अर्थशाश्त्र के चौथे वार्षिक सम्मेलन का उद्वाटन किसने किया?

(A) बीरेंद्र सिंह

(B) मनोज सिन्हा

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) द्रौपदी मुर्मू

Ans-B

  • मनोज सिन्हा ने भारतीय अर्थशास्त्र के चौथे सम्मेलन का उद्वाटन किया|
  • जम्मू और कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के कश्मीर विश्वविद्यालय में भारतीय अर्थशास्त्र और संबंध विज्ञानं संघ के चौथे वार्षिक सम्मेलन का उद्वाटन किया|

प्रश्न 8. हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने भारत में आईफोन का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की?

(A) वोल्टास

(B) विडियोकॉन

(C) टाटा ग्रुप

(D) स्पाइस

Ans-C

  • टाटा समूह (TATA Group) जल्द ही भारत में आईफोन (iPhone) का उत्पादन शुरू करेगी|
  • केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि टाटा समूह 2.5 साल के भीतर घरेलु और वैश्विक बाजारों के लिए भारत से आईफोन बनाना शुरू कर देगा|

Today Current affair

प्रश्न 9. सौर पैनलों को स्टार सक्षम करने से 2030 तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में प्रतिवर्ष कितने की कमी आएगी?

(A) 20 मिलियन टन

(B) 30 मिलियन टन

(C) 35 मिलियन टन

(D) 40 मिलियन टन

Ans-B

  • सौर पैनलों पर गुणवत्ता और उर्जा दक्षता दर्शाने वाला स्टार लेबल होगा|
  • सौर पैनलो को स्टार सक्षम करने से 2030 तक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में प्रति वर्ष 30 मिलियन टन की कमी आएगी|
  • PV मोड्यूल के लिए ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा तैयार की गई स्टार लेबलिंग योजना 1 जनवरी, 2024 से 1 दिसंबर, 2025 तक है|

प्रश्न 10. हाल ही में एडमिरल R हरी कुमार CNS ने किसको पहला ‘नौसेना के बौद्विक बीकन’ (NIB) प्रदान किया?

(A) कमांडर M अरुण चक्रवर्ती

(B) कमांडर भार्गव दास

(C) कमांडर MK जोशी

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans-A

  • एडमिरल आर, हरी कुमार ने कमांडर एम. अरुण चक्रवर्ती को पहला ‘NIB’ प्रदान किया|
  • NIB- Naval Intellectual Beacon (नौसेना का बौद्धिक बीकन)

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.