PMKVY योजना-
Table of Contents
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रमुख योजना है| इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा|
पूर्व शिक्षण अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) के तहत मूल्यांकन और प्रमाणिक किया जाएगा| इस योजना के तहत, प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क का पूरा भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है| 10 मिलियन यानि 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुँचाने के लिए इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था| तथा इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है| 2015 से 2016 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सफल संचालन के बाद 2016 में योजना का पार्ट 2 लॉन्च किया गया जोकि 2020 तक चला| 2020 में इस योजना का पार्ट 3 शरू किया गया| तथा हाल ही में इस योजना का पार्ट 4.0 शुरू किया गया है|
भारत सरकार का कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय अब तक योजना पहले चरण से लेकर अब तक करोडो युवा योजना से जुड़ रहे है, आपको बता दे कि योजना के अंतर्गत अब तक देश के 1.37 करोड़ युवा अपना नामांकन यानी रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं को स्किल्ड करने के लिए हर वर्ष योजनाओं को जारी करती है| इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विकास योजना 2024 के अंतर्गत युवाओं से आवेदन मांगे गए है|
PMKVY Registration 2024 Detail in Hindi-
PMKVY 4.0 योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं के लिए कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर, मेकेनिक, आईटी, एआई, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिग, ड्रोन और सॉफ्ट स्किल जैसे उद्योग 40 से अधिक नए ज़माने के पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है|
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में PMKVY 4.0 योजना के प्रशिक्षण केंद्र खुलवा रखे है| जिसमे युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा| इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है| इस योजना के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-
PMKVY Registration Online 2024:-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 |
योजना शुरू | केंद्र सरकार |
मंत्रालय | Ministry of Skill Development and Entrepreneuship |
लाभार्थी | देश के युवा/युवतियां |
साल | 2024 |
उद्देश्य | देश के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करना |
संस्करण | (PMKVY) 4.0 |
शुरू की गई वर्ष | 15 July 2015 |
ट्रेनिंग बैच पार्टनर्स की संख्या | 32,000 |
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या | 40 से अधिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Website | https://www.pmkvyofficial.org |
Benefits and Features of PMKVY Registration 2024:-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए PMKVY 4.0 Registration 2024 शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत 2015 से अब तक 1 करोड़ 40 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर चूका है| जिससे कि इन सभी लोगो को राजगार मुहैया कराया जा सके| प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 के अंतर्गत 3 महीने, 6 महीने एवं 1 साल का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है| और प्रशिक्षण की पूरी अबाधि होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है.
जो पुरे देश में मानी है| वर्तमान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से 1.40 करोड़ से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसी के तहत अगर आपको यह ट्रेनिंग में रूचि हो तो आप भी इस ट्रेनिंग को पूरी कर सकते है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ-
- PMKVY के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाती है|
- PMKVY ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और उसके साथ 8 हजार रुपये भी दिए जाता है|
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण से देश में बेरोजगारी में कमी आएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा| जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी|
- PMKVY में 40 से अधिक कोर्स दिए जाते है जिससे आपको किसी भी क्षेत्र में रूचि हो तो आप उस क्षेत्र में वह कोर्स कर सकते है|
- PMKVY के कोर्स को समाप्त होने के बाद प्लेसमेंट दी जाती है जिससे आप अपनी स्किल के अनुसार कंपनी में कार्य कर सके|
इसे भी पड़े – E-Shram Registration, इसके क्या फायदे है
PMKVY योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र वोटर
- आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- मार्कशीट
- फोटो
PMKVY Training Course list/ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम:-
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- इलेक्ट्रोनिक्स कोर्स
- निर्माण कोर्स
- सुन्दरता तथा वेलनेस कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- आईटी कोर्स
- रबर कोर्स
- एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- स्किल काउंसिलिंग फॉर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
- होस्पेटेलीटी तथा टूरिज्म कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- रिटेल कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- लीठेर कोर्स
- होस्पेलिटी कोर्स
- टूरिज्म कोर्स
- लोजिस्टिक्स कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
- प्लंबिंग कोर्स
- कृषि कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
- निर्माण कोर्स
- परिधान कोर्स
- एआई कोर्स
- 3डी प्रिंटिंग कोर्स
PMKVY 4.0 Online Registration 2024:-
PMKVY 4.0 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, तो यहाँ पर आपकों कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइस दी गई है, इस स्टेप के माध्यम से आप आसानी से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है-
- सर्वप्रथम आवेदक को PMKVY की आधिकारिक वेबसाईट को खोलना है|
- उसके बाद आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर आपको Quick Link के ऑप्शन दिखाई देगा|
- फिर आपको उस ऑप्शन में से Skill India के ऑप्शन दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको Register as a Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा, (PMKVY 4.0 Online Registration 2023) उस पर क्लिक करना होगा|
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, उसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा|
- इस रजिस्ट्रेशन में आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे, उसके पश्चात सम्पूर्ण जानकारी फिल करने के बाद आपको सबमिट के बटन क्लिक करना होगा|
- पंजीकरण फॉर्म के सफल जमा होने के बाद आपको लॉग इन करना होगा| PMKVY 4.0 Online Registration 2023 लॉग इन करने के लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा| इस फॉर्म में आपको User Name देते हुए पासवर्ड डालकर लॉग इन बटन आपको क्लिक करना होगा|
PMKVY Training Centre का पता करने की प्रक्रिया:-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण संस्थान या केंद्र की जानकारी प्राप्त करने हेतु आप किस तरीके से पता लगा सकते है. PMKVY 4.0 Registraning 2024 इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-
- सबसे पहले आपको PMKVY 4.0 Online Registration 2024 की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा|
- अब आपके सामने Homepage खुलकर आएगा|
- कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर Homepage पर आपको एक ‘Find Training Centre’ टैग पर Click करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा| जिसमे आपको Search By Sector, Search By Job role, या Search by Location में से किसी एक का चयन करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा|
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर Click करना होगा|
- जैसे ही आप Submit के बटन पर Click करेंगे तो आपके सामने “PMKVY Training Centre’ से संबंधित जानकारी आ जाएगी|
PMKVY से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश:-
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का संचालन Ministry of Skill Development & Entrepreneuship द्वारा किया जाता है|
- योजना के माध्यम से देश के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे कि वह रोजगार प्राप्त कर सकें|
- इस योजना के माध्यम से 150 से 300 घंटे तक की शोर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रदान की जाती है| इसके अलावा स्पेशल प्रोजेक्ट एवं आरपीएल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है|
- PMKVY के अंतर्गत विशेष परियोजना के संचालन के लिए परियोजना की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी संबंधित विभाग में जमा करनी होगी|
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं की बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी जमा की जाएगी|
- सभी प्रशिक्षुओं की जांच आवेदन के समय नोडल अधिकारीयों द्वारा की जाएगी|
- यदि समय से लॉग इन क्रैडेन्शियल नहीं प्राप्त होते है तो इस स्थिति में प्रशिक्षु द्वारा नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है|
- बह सभी आवेदक जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह स्पेशल कैम्प के माध्यम से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है|
इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किए नागरिक को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है| - एक्सीडेंट की स्थिति में इस इंश्योरेंस के माध्यम से 200000 प्रदान किए जाते है| (यदि मृत्यु हो जाए या फिर स्थाई विकलांगता हो जाए)
- यदि आवेदक कोर्स को पास नहीं कर पाता या फिर किसी कारणवश कोर्स नहीं कर पाता वह दोबारा से कोर्स कर सकते है|
- रिएसेसमेंट के लिए केवल एक ही बार आवेदन किया जा सकता है|
Helpline Number
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है | टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है-
- Toll-Free Number- 08800055555
- Email Id- pmkvy@nsdcindia.org
इन्हें भी पड़े-