UP Police GK MCQ in Hindi – उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (Part-2)

UP Police GK MCQ in Hindi इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गये है जो सभी महत्वपूर्ण प्रयोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, UPSC, RRB, State Police आदि की द्रष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न है जो गत वर्ष की परीक्षाओं में पुछे जा चुके है.

UP Police GK MCQ in Hindi- इस क्विज में, हमने UP Police GK की वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान (जीके) पुस्तकों से चुने गए प्रश्नों का संग्रह किया है। ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान को मिलाने का अद्वितीय माध्यम हैं, बल्कि आपको विभिन्न क्षेत्रों में सुरुचिपूर्ण जवाबों की खोज में भी मदद करेंगे। चाहे आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या फिर खुद को सामान्य ज्ञान में सुधारने का प्रयास कर रहे हों, यह क्विज आपके लिए एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो सकता है।

तो चलिए, इस रोचक और मनोरंजक ज्ञान क्विज के माध्यम से हम अपने ज्ञान की परीक्षा लें और नए ज्ञान की दिशा में कदम बढ़ाएं। यहाँ हमारे साथ जुड़कर आपका समय और ज्ञान दोनों ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आइए शुरू करते हैं|

UP Police GK MCQ in Hindi:-

 

Q. राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं ?





Ans = (C) जौनसारी

 

Q. प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी ?





Ans = (B) मथुरा

 

Q. जौनसारी जनजाति द्वारा किए जाने वाला नृत्य हैं ?





Ans = (D) उपरोक्त सभी

 

Q. प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी ?





Ans = (B) मथुरा

 

Q. उत्तर प्रदेश में ताम्र-पाषाणकालीन संस्कृति के साक्ष्य किन जिलों से प्राप्त हुए हैं ?





Ans = (C) मेरठ व सहारनपुर

 

Q. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं ?





Ans = (C) वनरावत

 

Q. उत्तरप्रदेश की किस जनजाति द्वारा माघ,-खिचड़ी गुड़िया, बजहर, होली त्यौहार मनाए जाते हैं ?





Ans = (B) थारू

 

Q. निम्न में से किस स्थान की तीर्थयात्रा अशोक ने की थी ?





Ans = (D) उपरोक्त सभी

 

Q. प्राचीन काल में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी था ?





Ans = (B) शूरसेन महाजनपद की

 

Q. गुप्तकालीन दशावतार मन्दिर कहा पर प्राप्त हुआ था ?





Ans = (D) देवगढ़ में

 

Q. राज्य की जौनसारी जनजाति के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते हैं ?





Ans = (B) दूर्गा

 

Q. उत्तर प्रदेश के किस जिले में थारू जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या हैं ?





Ans = (B) गोरखपुर

 

Q. अशोक का चौदहवॉं वृहद शिलालेख प्राप्त हुआ था ?





Ans = (C) कालसी

 

Q. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित हैं ?





Ans = (D) उपरोक्त सभी

 

Q. राज्य में देवछठ का मेला कहॉं लगता हैं ?





Ans = (B) दाऊजी में

 

Q. भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं ?





Ans = (B) सोनभद्र

 

Q. उत्तर प्रदेश में भोटिया जनजाति किन क्षेत्रों में निवास करती हैं ?





Ans = (B) पर्वतीय क्षेत्रों में

 

Q. निम्न में से किसका संबंध सही हैं ?





Ans = (B) बुक्सा – बिजनौर

 

Q. उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि “अयोध्या” किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?





Ans = (C) सरयू

 

Q. श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का प्रसिद्ध मन्दिर हैं, यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?





Ans = (B) फर्रूखाबाद जिले में

Previous Page

UP पुलिस की और अच्छे से तैयारी करने के लिए हमने अपने मोबाइल एप्प- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Get it on Google Play

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.