Current Affairs in Hindi 21 November 2023 | Important questions of current affairs which are useful for every exam

Current Affairs in Hindi 21 November 2023: Hello students, today we are going to read some important questions from 21 November 2023 through the article which will prove to be very useful for the upcoming examinations.

All current affairs (Current Affairs in Hindi 21 November 2023) questions are going to be very important for SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY, etc. examinations.

21 November 2023 Current Affairs Online Test in Hindi:-

Q1. Who recently won the title of ‘Miss Universe 2023’?

हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का ख़िताब किसने जीता?

(A) Erica Robin

(B) Sheynnis Palacios

(C) Malika Alvi

(D) Sabrina Wasim

Ans-B

Key Points-

  • Sheynnis Palacios ने मिस यूनिवर्स 2023 का ख़िताब जीता|
  • मिस यूनीवर्स 2022 आर बोनी गैब्रीयल ने शेन्निस पलासियोस को 72वें मिस यूनीवर्स का ताज पहनाया|
  • शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की है|
  • थाईलैंड की एंटोनिया पोर्सिल्ड फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन के सिर सेकंड रनर अप का ताज सजा|
Additional Information-
Contest Winner
मिस यूनीवर्स पाकिस्तान 2023एरिका रॉबिन
मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023प्रवीणा अंजना
मिस अर्थ इंडिया 2023प्रियान सैन
मिसेज यूनीवर्स इंडिया 2023माधुरी पटले
मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023प्रवीणा अंजना
मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2023ख़ुशी पटेल
मिस इंडिया वर्ल्ड 2022सिनी शेट्टी
मिसेज यूनीवर्स डिवाइन 2022पल्लवी सिंह
Miss India USA 2022आर्या वालवेकर
मिसेज वर्ल्ड 2022सरगम कौशल

Q2. What is the name given to the ‘Monthly Newsletter’ recently launched by the Supreme Court?

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लॉन्च किए गए ‘मंथली न्यूजलेटर’ को क्या नाम दिया गया है?

(A) Supreme Court Newsletter

(B) Supreme Court Chronicle

(C) Supreme Court Letter

(D) Supreme Court News

Ans-B

Key Points-

  • सुप्रीम कोर्ट ने ‘सुप्रीम कोर्ट क्रॉनिकल’ नामक मंथली न्यूजलेटर लॉन्च किया|
  • सुप्रीम कोर्ट ने अपने कामकाज के तरीकों, मौजूदा सुनवाइयों और उपलब्धियों को लोगो तक पहुँचाने के लिए Monthly Newsletter लॉन्च किया है|
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश- जस्टिस DY चंद्रचूड (59वें)

Current affairs in Hindi

Q3. Which country recently launched the world’s fastest internet?

हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया?

(A) China

(B) France

(C) Germany

(D) Russia

Ans-A

Key Points-

  • चीन ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया|
  • यह इंटरनेट कनेक्शन 1.2 Terra Bytes यानी 1,200 Giga Bytes प्रति सेकंड की स्पीड से चलता है|
  • इस इंटरनेट सर्विस से 150 HD फिल्मे 1 सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है|
  • चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, Huawei टेक्नोलॉजी और CERNET कारपरेशन ने पार्टनरशिप के जरिये इस इंटरनेट नेटवर्क की पेशकश की है|

Q4. According to the report of the World Intellectual Property Organization (WIPO), what is the percentage increase in patent applications by Indians in the year 2022?

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारतीयों द्वारा पेटेंट आवेदनों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?

(A) 28.3%

(B) 31.6%

(C) 33.7%

(D) 39.4%

Ans-B

Key Points-

  • WIPO के अनुसार, साल 2022 में भारतीयों द्वारा पेटेंट आवेदनों में 31.6% की वृद्धि हुई|
  • इंडियन पेटेंट ऑफिस ने इस वित्तीय वर्ष 15 नवंबर तक ‘सर्वोच्च’ 41,010 पेटेंट दिए है|
  • यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने साझा की है|
  • बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) संपत्ति की एक श्रेणी है जिसमे मानव वृद्धि की अमूर्त रचनाएँ मुख्य रूप से कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क शामिल है|
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization- WIPO)-
  • स्थापना- 1967, मुख्यालय- जिनेवा, अध्यक्ष- डारेन टैंग
Current affairs today

Q5. How much was the world’s second most expensive car ‘1962 Ferrari GTO 250’ sold for recently at auction?

हाल ही में नीलाम हुई दुनिया की दूसरी सबसे महँगी कार ‘1962 Farrari GTO 250’ की बिक्री कितने में हुई?

(A) 430 करोड़ रुपये

(B) 450 करोड़ रुपये

(C) 470 करोड़ रुपये

(D) 490 करोड़ रुपये

Ans- A

Key Points-

  • दुनिया की दूसरी सबसे महँगी कार की नीलामी की गई|
  • अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्पोर्ट्स कार 1962 1962 Farrari GTO 250 की नीलामी की गई|
  • इस कार की बिक्री 51.7 मिलियन डॉलर में हुई|
  • दुनियाभर में Farrari GTO 250 के सिर्फ 36 मॉडल ही तैयार किए गए थे|

Also Read- SBI PO Syllabus 2023, Download Prelims & Mains Exam Syllabus

Current affairs Quiz

Q6. Who has OpenAI appointed as its interim CEO in November 2023?

नवंबर 2023 में OpenAI ने अपना अंतरिम CEO किसे नियुक्त किया?

(A) Sam Altman

(B) Meera Murati

(C) Robin Guyana

(D) None of these

Ans-B

Key Points-

  • Open AI ने मीरा मूर्ति को अंतरिम CEO बनाया|
  • Open AI कंपनी ने अपने को-फाउंडर सैम ऑल्टमेन को बर्खास्त कर दिया है.

Q7. Which state government banned ‘Halal Certificate’ in November 2023?

नवंबर 2023 में किस राज्य सरकार ने ‘हलाल सर्टिफिकेट’ को बैन किया?

(A) Maharashtra

(B) Madhya Pradesh

(C) Gujarat

(D) Uttar Pradesh

Ans-D

Key Points-

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट बैन किया|
  • उत्तर प्रदेश हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य पदार्थो को बनाने, बेचने और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया.
  • UP सरकार ने कहा कि तेल, साबुन, टूथपेस्ट और शहद जैसे शाकाहारी प्रोडक्ट्स के लिए हलाल प्रमाणपत्र जरुरी नहीं है.
  • वह प्रोडक्ट जो इस्लामी कानून की आवश्यकता को पूरा करते है और मुसलमानों के इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है, उन्हें हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट कहा जाता है.
21 November 2023 Current affairs

Q8. Which initiative did Prime Minister Modi start in the Global South Summit?

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल साउथ समित में कौन-सी पहल शुरू की?

(A) DAKSHIN

(B) SOUTH

(C) SOUTH RISE

(D) SOUTH SHINE

Ans-A

Key Points-

  • PM मोदी ने ग्लोबल साउथ समित में DAKSHIN पहल का आयोजन किया|
  • हाल ही में भारत ने आभासी प्रारूप में Voices of the Global
  • अध्यक्षता- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • संस्करण- 2nd
Current affairs 2023

Q9. Recently freedom fighter N Shankaraiah passed away, he was the founder of which of the following parties?

हाल ही में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी N शंकरैया का निधन हो गया, वह निम्न में से किस पार्टी के संस्थापक थे?

(A) Communist Party of India

(B) Telugu Desam Party

(C) National Democratic Party

(D) Jammu and Kashmir Democratic Freedom Party

Ans-A

Key Points-

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक सदस्य एन,शंकरैया का निधन हो गया|
  • एन, शंकरैया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक सदस्य थे|
  • उन्होंने 1964 में CPI-M के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
  • एन. शंकरैया ने बीमारी के कारण 102 वर्ष की आयु में चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली|

Q10. Which country won the title of ‘Cricket World Cup 2023’?

‘क्रिकेट विश्व कप 2023’ का ख़िताब किस देश ने जीता?

(A) India

(B) Australia

(C) England

(D) Bangladesh

Ans-B

Key Points-

  • ICC क्रिकेट विश्वकप 2023:-
  • कब से कब – 5 अक्टूबर – 19 नवंबर
  • विजेता- ऑस्ट्रेलिया
  • उपविजेता- भारत
  • सर्वाधिक रन – विराट कोहली (765 रन) – Man of the Tournament
  • सर्वाधिक विकेट- मोहम्मद शमी अहमद (24 विकेट)
  • फाइनल मैच का आयोजन – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत
  • ऑस्ट्रेलिया ने छटवीं बार ODI का ICC World Cup जीता|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.