Current Affairs in Hindi 20 November 2023 | Important questions of current affairs which are useful for every exam

Current Affairs in Hindi 20 November 2023: Hello students, today we are going to read some important questions from 20 November 2023 through the article which will prove to be very useful for the upcoming examinations.

All current affairs (Current Affairs in Hindi 20 November 2023) questions are going to be very important for SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY, etc. examinations.

20 November 2023 Current Affairs Online Test in Hindi:-

Q1. Recently which writer was given the first ‘Lifetime Disturbing the Peace Award’?

हाल ही में किस लेखक को पहला ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ दिया गया?

(A) Sanjay baru/संजय बारू

(B) Tamal Bandopadhyay/तमाल बंदोपाध्याय

(C) MK Joshi/MK जोशी

(D) Salman Rushdie/सलमान रुश्दी

Ans-D

Key Points-

  • सलमान रुश्दी को पहला ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ मिला.
  • किसके द्वारा – Upper East Side Vaclav Havel Center
  • अक्टूबर में उन्हें 2023 के लिए जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार मिला|
  • Lifetime Disturbing the Peace Award का ये पहला संस्करण था|

Q2. Where will the 9th India International Science Festival be held in January 2024?

जनवरी 2024 में 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं महोत्सव कहाँ पर आयोजित किया जायेगा?

(A) New Delhi

(B) Faridabad

(C) Ghaziabad

(D) Hisar

Ans-B

Key Points-

  • 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं महोत्सव फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा|
  • कब- 17 से 20 जनवरी 2024 में
  • विषय वस्तु- ‘अमृत काल में विज्ञानं और प्रौद्योगिकी सार्वजनिक लोकसंपर्क’
  • India International Science Festival (IISF) की शुरुआत 2015 में नई दिल्ली में हुई थी|
Additional Information-

Important Fact ‘आयोजित सम्मेलन’

Global Maritime India Summit 2023मुंबई
9वीं G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20)नई दिल्ली
हेवा का इंटरनेशनल होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलनवाराणसी
13वां हिन्द-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलननई दिल्ली
पहला वैश्विक हल्दी सम्मेलनमुंबई
अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023नई दिल्ली
43वां ASEAN शिखर सम्मेलनजकार्ता, इंडोनेशिया
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलनदुबई
5वीं विश्व कॉफी सम्मेलनबेंगलुरु, कर्नाटक
Current affairs in Hindi

Q3. Which of the following was launched by Prime Minister Modi recently on Tribal Pride Day?

हाल ही में जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निम्न में से किसका शुभारंभ किया गया?

(A) PM-PVTG मिशन

(B) भारत संकल्प यात्रा

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans-A

Key Points-

  • जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने PM-PVTG मिशन और विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की|
  • इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (Particularly Vulnerable Tribal Groups- PVTG) से संबंधित लगभग 28 लाख लोगों के व्यापक विकास को बढ़ावा देना है|
  • मिशन का लक्ष्य 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 22,000 से अधिक दूरदराज के गांवो में रहने वाले 75 PVTG समुदायों की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूर्ण करना|

Q4. Recently more than 15 products of which state were given GI tag?

हाल ही में किस राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को GI टैग दिया गया?

(A) Uttrakhand

(B) West Bengal

(C) Kerala

(D) Himachal Pradesh

Ans-A

Key Points-

  • उत्तराखण्ड के 15 से अधिक उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया|
  • किसके द्वारा- भौगोलिक संकेतिक (Geographical Indication -GI) रजिस्ट्री
  • पारंपरिक चाय से लेकर कपडा और दलों तक के ये उत्पाद न केवल उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते है बल्कि इसमें अपार आर्थिक संभावनाए भी है.
  • उत्पाद- बेरीनाग चाय, बिच्छु बूटी फेब्रिक्स, उत्तराखण्ड मंडुआ, झंगोरा, गहत, उत्तराखण्ड लाल चावल, आदि
Current affairs today

Q5. By when has Asia-Pacific Airlines targeted to consume 5% green fuel?

एशिया-प्रशांत एयरलाइंस ने 5% हरित इंधन की खपत करने का कब तक का लक्ष्य रखा है?

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2035

(D) 2040

Ans-B

Key Points-

  • एशिया-प्रशांत एयरलाइंस ने 2030 तक 5% हरित इंधन का खपत करने का लक्ष्य रखा|
  • एशिया पैसिफिक एयरलाइंस एसोसिएशन (AAPA) ने अपने सदस्यों के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 2030 तक 5% की स्थायी विमानन इंधन (SAF) खपत को अपनाने का लक्ष्य रखा है|
  • वैश्विक कार्बन उत्सर्जन (Global carbon emissions) में विमानन का योगदान 3% है|
  • 2016 में, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ने 2019 से कार्बन-तटस्थ विकास का लक्ष्य और 2050 तक शुद्ध उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया|

Also Read- SBI PO Syllabus 2023, Download Prelims & Mains Exam Syllabus

Current affairs Quiz

Q6. Who recently introduced MSME Economic Activity Index ‘Sampoorna’?

हाल ही में किसने MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘सम्पूर्ण’ पेश किया?

(A) SIDBI

(B) Jocata

(C) Both of the above

(D) Reliance

Ans-A

Key Points-

  • SIDBI और Jocata ने MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘संपूर्ण’ पेश किया.
  • वित्तीय संस्थानों के लिए प्रौद्योगिकी का डिजिटल परिवेश तैयार करने वाला मंच जोकाटा ने सिडबी के साथ मिलकर एक नया MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘संपूर्ण’ पेश किया है|
  • सिडबी (SIDBI) के चैयरमैन और प्रबंध निवेशक – शिवसुब्रमन्यम रमन
  • जोकाटा (Jocata) के प्रबंध निवेशक और CEO- प्रशांत मुडडू

Q7. Who was recently honored with the IET India Lifetime Achievement Award for his immense contribution in the technology sector?

हाल ही में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किसको उनके अपार योगदान के कारण IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवोर्ड से सम्मानित किया गया?

(A) Chris Gopalakrishnan

(B) MK Thakur

(C) Krishnakant Singh

(D) Digvijay Chauhan

Ans-A

Key Points-

  • क्रिस गोपालकृष्णन को IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवोर्ड से सम्मानित किया गया|
  • इंफोसिस के सह-संस्थापक, क्रिस गोपालक्रष्णन को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के कारण IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया|
  • IET इंडिया अवार्ड्स के तीसरे संस्करण में इन्हें सम्मानित किया गया|
  • IET- Institution of Engineering and Technology
20 November 2023 Current affairs

Q8. Which ministry recently launched the national campaign ‘Nayi Chetna 2.0’ against gender violence?

हाल ही में किस मंत्रालय ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना 2.0’ शुरू किया?

(A) Ministry of Education

(B) Ministry of Rural Development

(C) Ministry of Women and Child Development

(D) Ministry of Health

Ans-B

Key Points-

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अपने राष्ट्रीय अभियान- ‘नयी चेतना-2.0’ का अनावरण किया|
  • इसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानी 25 नवंबर को शुरू किया जाएगा|
  • ये अभियान 23 दिसंबर 2023 तक 34 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मनाया जाएगा|
Current affairs 2023

Q9. Which Indian state recently became the first Indian state to adopt a Uniform Civil Code?

हाल ही में समान नागरिक संहिता अपनाने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा बना?

(A) Himachal Pradesh

(B) Sikkim

(C) Uttrakhand

(D) Arunachal Pradesh

Ans-C

Key Points-

  • उत्तराखण्ड, समान नागरिक संहिता अपनाने वाला पहला राज्य बना|
  • सर्वोच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजन देसाई की अध्यक्षता वाले एक पैनल ने उत्तराखण्ड में UCC कार्यान्वयन के लिए मसौदा रिपोर्ट पूरी कर ली है|
  • उत्तराखण्ड सरकार समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code- UCC) विधेयक को पारित करने के लिए दीवाली के बाद राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र का आयोजित करने की योजना बना रही है|

Q10. Where did the 33rd World Conference on Animal Health begin recently?

हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य पर 33वां सम्मेलन कहाँ पर शुरू हुआ?

(A) Hyderabad

(B) Banglore

(C) Mumbai

(D) New Delhi

Ans-D

  • विश्व पशु स्वास्थ्य (World Animal Health) पर 33वां सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ|
  • कब- 13 से 16 नवंबर 2023
  • उद्वाटनकर्ता- परशोत्तम रुपाला
  • पशु रोग निवारण पर इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में 36 सदस्य देशों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है|
  • केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री- श्री परशोत्तम रूपला

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.