Current Affair in Hindi 16 November 2023 | Important questions of current affairs which are useful for every exam

Current Affair in Hindi 16 November 2023: Hello students, today we are going to read some important questions from 16 November 2023 through the article which will prove to be very useful for the upcoming examinations.

All current affairs (Current Affair in Hindi 16 November 2023) questions are going to be very important for SSC, JSSC, UPSSSC, UPSC, BANK, RAILWAY, ARMY, etc. examinations.

16 November 2023 Current Affair Online Test in Hindi:-

Q1. On whose birth anniversary ‘Children’s Day’ is celebrated on 14th November?

14 नवंबर को निम्न में से किसके जयंती पर ‘बाल दिवस’ मनाया जाता है?

(A) Dr Rajendra Prasad

(B) Major Dhyan Chandra

(C) Pandit Jawaharlal Nehru

(D) Dr APJ Abdul Kalam

Ans-C

Key Points-

  • बाल दिवस (Children’s Day) – 14 नवंबर
  • बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है|
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहबाद भारत में हुआ था|
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू:-
  • प्रथम प्रधानंमंत्री (1947-1964)
  • प्रथम विदेश मंत्री (1947-1964))
  • समाधि स्थल – शांति वन
  • भारत रत्न- 1955
  • पुस्तकें – The Discovery of India, Glimpses of World History, an Autobiography (Toward Freedom) and Letters from a Father to His Daughter
Additional Information-

अन्य महापुरुषों की पुण्यतिथि/जयंती पर मनाए गए दिवस

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस भारत में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
30 जनवरी शहीद दिवस महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर
21 मई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि
20 अगस्त सद्भावना दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती पर
29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर
5 सितंबर शिक्षक दिवस भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती
15 सितंबर राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विस्वेश्रैया की जयंती
25 सितंबर अंत्योदय दिवस पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर
2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस महात्मा गाँधी की जयंती
15 अक्टूबर विश्व छात्र दिवस डॉ. APJ अब्दुल कलाम की जयंती पर
31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर
11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर
14 नवंबर बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती

Q2. Recently which country declared an emergency after 800 earthquakes in 14 hours?

हाल ही में किस देश ने 14 घंटे में 800 भूकंप के बाद आपातकाल की घोषणा की?

(A) Thailand

(B) Iceland

(C) Japan

(D) Srilanka

Ans-B

Key Points-

  • 24 घंटे में 1400 भूकंप के बाद आइसलैंड ने आपातकाल की घोषणा की|
  • आइसलिंडीक मौसम कार्यालय (IMO) के अनुसार, आइसलैंड में संभावित ज्वालामुखी विस्फोट ‘कुछ दिनों में’ हो सकता है|
  • आइसलैंड दुनिया के सबसे सक्रीय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है|
  • आइसलैंड में लगभग 30 सक्रीय ज्वालामुखी स्थल मौजूद है, जो यूरोप में सबसे अधिक है|

Q3. Which ministry recently launched ‘AAINA Dashboard for Cities’ portal?

हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘AAINA डैशबोर्ड फॉर सिटीज’ पोर्टल लॉन्च किया?

(A) Khadi Village Industries Commnission/खादी ग्रामोद्योग आयोग

(B) Union Ministry of Commerce/केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय

(C) Home Ministry/गृह मंत्रालय

(D) Ministry of Housing and Urban Affairs/आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

Ans-D

Key Points-

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘AAINA डैशबोर्ड फॉर सिटीज’ पोर्टल लॉन्च किया|
  • यहां देश भर के शहरी स्थानीय निकाय (Urban Local Bodies) पोर्टल पर एक सरल, भरने में आसान, डेटा प्रविष्टि फॉर्म के माध्यम से नियमित आधार पर स्वेच्छा से अपना डेटा जमा करने की इस अग्रणी पहल में भाग ले सकते है|
  • शहरी स्थानीय निकायों को इस पहल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया|
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्री- हरदीप सिंह पूरी

Drishti current affairs

Q4. Recently more than 15 products of which state were given GI tag?

हाल ही में किस राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को GI टैग दिया गया?

(A) Uttrakhand

(B) West Bengal

(C) Kerala

(D) Himachal Pradesh

Ans-A

Key Points-

  • उत्तराखण्ड के 15 से अधिक उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया|
  • किसके द्वारा- भौगोलिक संकेतिक (Geographical Indication -GI) रजिस्ट्री
  • पारंपरिक चाय से लेकर कपडा और दलों तक के ये उत्पाद न केवल उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते है बल्कि इसमें अपार आर्थिक संभावनाए भी है.
  • उत्पाद- बेरीनाग चाय, बिच्छु बूटी फेब्रिक्स, उत्तराखण्ड मंडुआ, झंगोरा, गहत, उत्तराखण्ड लाल चावल, आदि

Also Read- SBI PO Syllabus 2023, Download Prelims & Mains Exam Syllabus

Q5. By when has Asia-Pacific Airlines targeted to consume 5% green fuel?

एशिया-प्रशांत एयरलाइंस ने 5% हरित इंधन की खपत करने का कब तक का लक्ष्य रखा है?

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2035

(D) 2040

Ans-B

Key Points-

  • एशिया-प्रशांत एयरलाइंस ने 2030 तक 5% हरित इंधन का खपत करने का लक्ष्य रखा|
  • एशिया पैसिफिक एयरलाइंस एसोसिएशन (AAPA) ने अपने सदस्यों के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 2030 तक 5% की स्थायी विमानन इंधन (SAF) खपत को अपनाने का लक्ष्य रखा है|
  • वैश्विक कार्बन उत्सर्जन (Global carbon emissions) में विमानन का योगदान 3% है|
  • 2016 में, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ने 2019 से कार्बन-तटस्थ विकास का लक्ष्य और 2050 तक शुद्ध उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया|

Today Current affair

Q6. Who recently introduced MSME Economic Activity Index ‘Sampoorna’?

हाल ही में किसने MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘सम्पूर्ण’ पेश किया?

(A) SIDBI

(B) Jocata

(C) Both of the above

(D) Reliance

Ans-A

Key Points-

  • SIDBI और Jocata ने MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘संपूर्ण’ पेश किया.
  • वित्तीय संस्थानों के लिए प्रौद्योगिकी का डिजिटल परिवेश तैयार करने वाला मंच जोकाटा ने सिडबी के साथ मिलकर एक नया MSME आर्थिक गतिविधि सूचकांक ‘संपूर्ण’ पेश किया है|
  • सिडबी (SIDBI) के चैयरमैन और प्रबंध निवेशक – शिवसुब्रमन्यम रमन
  • जोकाटा (Jocata) के प्रबंध निवेशक और CEO- प्रशांत मुडडू

Q7. Recently, which app was launched by Chief Minister Yogi Adityanath to light lamps from homes during Deepotsav?

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव में घरों से दिए जलाने के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया?

(A) Holi Ayodhya App/होली अयोध्या ऐप

(B) Deepotsav App/दीपोत्सव ऐप

(C) Deep Jalao App/दीप जलाओ ऐप

(D) Alaukik Prakash App/अलौकिक प्रकाश ऐप

Ans-A

Key Points-

  • अयोध्या दीपोत्सव के लिए होली अयोध्या (Holy Ayodhya) मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया|
  • Holy Ayodhya App भक्तो को घरो से ‘दीये’ जलाने में मदद करने के लिए लॉन्च किया गया|
  • एक दिए के लिए 101 रुपये खर्च करने होंगे तो 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 और 51 दीयों के लिए 1100 रुपये ऑनलाइन दिए जा सकते है|
  • दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग व्यक्ति के पते पर यह दीया व सरयू का जल भी प्रसाद के रूप में भेजेगा|

Current affair today

Q8. For how many dollars was Pablo Picasso’s ‘Woman with a Watch’ painting sold in the recent auction?

हाल ही में हुई नीलामी में पाब्लों पिकासो की ‘वुमन विद ए वाच’ पेंटिंग कितने डॉलर में बिकी?

(A) 139 Million dollars

(B) 145 million dollars

(C) 150 million dollars

(D) 152 million dollars

Ans-A

Key Points-

  • पाब्लो पिकासो की ‘Woman with a watch’ पेंटिंग 139 मिलियन डॉलर में बिकी|
  • पाब्लो पिकासो की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘फेमे ए ला मोंट्रे’ (‘वुमन विद ए वोच’) न्युयोर्क में सोथबी की नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ $139 मिलियन में बिकी|
  • यह बिक्री इसे पिकासो की अब तक की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग बनाती है|
  • पिकासो की अब तक की सबसे महँगी पेंटिंग, ‘लेस फेम्स डी’अल्गर’ 2015 में 179.3 मिलियन डॉलर में बिकी थी|

Q9. Who was recently honored with the IET India Lifetime Achievement Award for his immense contribution in the technology sector?

हाल ही में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किसको उनके अपार योगदान के कारण IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवोर्ड से सम्मानित किया गया?

(A) Chris Gopalakrishnan

(B) MK Thakur

(C) Krishnakant Singh

(D) Digvijay Chauhan

Ans-A

Key Points-

  • क्रिस गोपालकृष्णन को IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवोर्ड से सम्मानित किया गया|
  • इंफोसिस के सह-संस्थापक, क्रिस गोपालक्रष्णन को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के कारण IET इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया|
  • IET इंडिया अवार्ड्स के तीसरे संस्करण में इन्हें सम्मानित किया गया|
  • IET- Institution of Engineering and Technology

Q10. Where did the 42nd International Trade Fair start recently?

हाल ही में कहाँ पर 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ?

(A) Lucknow

(B) Hyderabad

(C) New Delhi

(D) Kolkata

Ans-C

Key Points-

  • नई दिल्ली में 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेला (International Trade Fair) शुरू हुआ|
  • कहाँ- भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
  • कब- 14 से 27 नवंबर 2023
  • किसके द्वारा – India International Trade Fair (IITF)
  • पार्टनर राज्य- बिहार और केरल
  • फोकस राज्य – दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश
  • इस विश्व व्यापार मेले में 13 देशों के साथ 25 राज्य समेत देश-विदेश के 3500 प्रतिभागी भाग लेंगे|

Current Affair करंट अफेयर की और अच्छे से तयारी करने के लिए हमारे ऐप- Hindi gk app को अभी डाउनलोड करें

Also Read-

Leave a Comment

You are not allowed to copy or print this page.